India News (इंडिया न्यूज़), Jawan, दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म जवान लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं कुछ समय पहले जब जवान का प्रीव्यू रिलीज किया गया था तो शाहरुख के गंजे लुक को देखकर सभी हैरान हो गए थे और वही 31 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है। बता दे की सुपरस्टार को गंजे अवतार में देखकर फैंस हैरान थे ही साथ ही उनके सर पर टैटू देख उन्हें और भी बड़ा शौक लगा था।
ऐसे में पिछली रात शाहरुख खान जब दुबई में जवान के ट्रेलर को बुर्ज खलीफा पर रिलीज करने पहुंचे। तो उन्होंने बताया कि वह अब अपनी पूरी जिंदगी में किसी भी फिल्म के लिए गंजे नहीं होंगे।
दुबई से शाहरुख का बयान आया सामने
बता दे कि पिछली रात बुर्ज खलीफा पर शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर दिखाए गया। यह ट्रेलर ऑफिशल ट्रेलर के रिलीज के कुछ घंटों बाद बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया था। इस दौरान एक्टर से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वह गंजा भी हो चुका हूं और अब वह कभी भी ऐसा नहीं करने वाला। यह पहली और आखरी बार है जब वह गंजा हुआ हूं। इन शब्दों को बोलते हुए शाहरूख ने कहा, ‘अभी आप लोगों के लिए मैं गंजा भी हो गया हूं, तो इस की इज्जत के लिए चले जाना, क्या पता मौका मिले ना मिले मुझे दोबारा गंज देखने का”
डबल रोल निभाते नजर आएंगे शाहरुख
इसके साथ ही बता दे की फिल्म जवान को लेकर यह अदकलें लगाया जा रहे हैं कि शाहरुख इसमें डबल रोल में नजर आ सकते हैं। जिसमें वह एक इंटेलीजेंस ऑफिसर और चोर की भूमिका निभाएंगे। उसके साथ ही बता दे की फिल्म को पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और औरंगाबाद में शूट किया गया है।
ये भी पढ़े: टीवी और फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस अपर्णा नायर को घर में पाया गया मृत, पुलिस ने घरवालों का बयान किया दर्ज