India News ( इंडिया न्यूज़ ), Dunki, दिल्ली: शाहरुख खान इस साल की शुरुआत में ‘पठान’ और ‘जवान’ के साथ दो हिट फिल्में देकर ब्लॉकबस्टर की दौड़ में शामिल हो चुके हैं। अब, उन्होंने कॉमेडी ड्रामा डंकी की रिलीज के साथ अपनी 2023 लाइनअप में तीसरी पेशकश भी जोड़ दी है। मुंबई के गेयटी थिएटर में सुबह के शो से दर्शकों का रिएक्श सामने आ चुका हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, फैंस हॉल के अंदर पागल होकर, जोशीले गाने लुट पुट गया पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं।
डंकी देखने के बाद लुट पुट गया पर थिरके फैंस
21 दिसंबर को डंकी की रिलीज एक उत्सव में बदल गई है, खासकर सुबह के शो के दौरान। मुंबई में गेयटी सिनेमा के बाहर स्क्रीनिंग के अंदर के वीडियो सामने आए हैं। थिएटर के अंदर फैंस को खुशी के माहौल को बढ़ाने के लिए कंफ़ेटी की बारिश करते हुए और पार्टी पॉपर्स का इस्तेमाल करते हुए बाहर जाते देखा जाता है। फैंस फिल्म देखने के बाद शाहरुख खान और तापसी पन्नू के रोमांटिक सॉग लूट पुट गया पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। कुछ प्रशंसकों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए शाहरुख के किरदार हार्डी की तरह कपड़े पहने और डांस स्टेप्स को बखूबी अंजाम दिया।
डंकी के बारें में
फिल्म की कहानी की बात करें तो पूरी फिल्म डोंकी फीट के ऊपर आधारित है। जिसमें कुछ लोग मिलकर अवेद तरीके से सीमा पार करना चाहते हैं। फिल्म को पहले रिव्यूज में काफी अच्छा रिएक्शन मिला था। वहीं अब पब्लिक रिव्यू जानने के लिए सभी उत्सुक है कि जनता को यह फिल्म कैसी लगती है।
ये भी पढ़े:
- Arbaaz Khan Love: एक बार फिर हुआ अरबाज खान को प्यार? मलाइका, जॉर्जिया के बाद इस हसिना पर आया दिल
- Delhi AQI: जहरीली हवा और घने कोहरे के चपेट में दिल्ली, AQI अब भी ‘बहुत गंभीर’
- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बढ़ी ठंड; जयपुर की कल सबसे…