India News (इंडिया न्यूज़), SRK baazigar दिल्ली: हिन्दी सिनेमा को एक्टर दलीप ताहिल जवान की सुर्खियो के बाच शाहरुख खान से जुड़ा एक अनसुना किस्सा शेयर किया हैं। उन्होंने बताया कि साल 1993 में फिल्म बाजीगर के रिलीज होने के बाद शाहरुख खान की कई फैन्स उनसे नाराज थे। बता दे कि फिल्म बाजीगर को अब्बास मस्तान ने एक फैन ने डायरेक्टर किया था, और इस फिल्म में दलीप ताहिल ने विलन मदन चोपड़ा का रोल प्ले किया था। दलीप ताहिल ने बताया कि फिल्म के रिलीज होने के बाद उनसे शाहरुख के एक फैन ने पुछा कि आपने फिल्म में शाहरुख की इतनी पिटाई क्यों की?

लोग आपके नेगेटिव रोल को नापसंद करें तो ये कॉम्पलिमेंट हैं : दलीप ताहिल

एक मीडिया रिपोर्ट से बात करते हुए दलीप ताहिल ने कहा- ‘जब आप किसी फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले करते हैं और लोग रियल लाइफ में आपको नापसंद करने लगते हैं तो इसे कॉम्पलिमेंट माना जाता है। लोग आपसे किसी किरदार की वजह से नफरत कर रहे हैं, इसका मतलब है कि वो आपके किरदार के साथ जुड़ गए हैं, इसे पॉजिटिव समझा जाता है। मेरे साथ भी ऐसा हुआ था’ । उन्होने कहा लंदन एयरपोर्ट पर मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। बातचीत के दौरान उन्होने बताया एक बार लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट में मुझसे एक SRK फैन काफी नाराज हो गई थी। मैं बोर्डिंग के लिए अंदर जाने ही वाला था तब तक वो लड़की आई और उसने मुझसे गुस्से में कहा कि तुमने शाहरुख को इतना क्यों मारा ? मुझे उसकी बातें सुनकर बहुत बुरा लग रहा था।

26 Years of Baazigar: When Shah Rukh Khan nailed his negative role and gave  everyone the chills26 Years of Baazigar: When Shah Rukh Khan nailed his negative role and gave  everyone the chills

दलीप ताहिल को शाहरुख के फैन्स करते हैं नापंसंद

दलीप ताहिल ने आगे बताया – मैंने भी उनसे कहा कि शाहरुख ने भी तो मुझे मारा था। लेकिन सामने से मुझे जवाब आया उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, तुम बहुत बुरे इंसान हो और उन्होंने तुम्हारी पिटाई करके अच्छा ही किया। दलीप ताहिल ये भी कहा कि फिल्म में हुई ऐसी बातों का लोगों के दिल और दिमाग पर बहुत गहरा असर पड़ता है।

 

ये भी पढ़े –