India News (इंडिया न्यूज़), Jawanदिल्ली: जैसा कि सभी को पता है कि जवान 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। उसके बाद 8, 9, 10 को दिल्ली में g20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। वही दिल्ली में कई पाबंदियां को लागू भी किया गया है। ऐसे में सवाल खड़ा यह होता है कि इन पाबंदियों का जवान को नुकसान होने वाला है। या फायदा बता दे कि दिल्ली में 8, 9 और 10 सितंबर को स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तरों की छुट्टी रहेगी।

लोगों को है कई सवाल

ऐसे में इस छुट्टी को एक लॉन्ग वीकेंड की तरह देखा जा रहा है। जहां लोगों के पास काफी लंबा समय होगा जवान को इसका फायदा मिल सकता है, क्योंकि गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक कमाई का बढ़िया अवसर मिल रहा है। यह वजह है कि सुबह से लेकर देर रात तक के शोज ओपन किए गए हैं। हालांकि यह एक मुश्किल लोगों के सामने भी है।

जिसमें वह g20 शिखर सम्मेलन की वजह से दिल्ली में ट्रेफिक एडवाइजरी को भी भूल नहीं सकते। कई रूट को बंद रखा गया है। वही मेट्रो भी कई जगह पर बंद है। ऐसे में अगर लोग टिकट बुक करते हैं तो वह कैसे सिनेमाघर तक पहुंचेंगे यह एक चिंता का विषय है। इसके साथ ही बता दे कि दिल्ली पुलिस बार-बार इस बात का भरोसा दिला रही है कि दिल्ली के लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन हर कोई ट्रैफिक को लेकर अपडेट जरूर चाहता है।

पहले दिन हो सकती है इतनी कमाई

शाहरुख की फैन फॉलोइंग को देखते हुए कहीं तो गुरुवार को फिल्म का पहला दिन है और अभी तक एडवांस बुकिंग को देखते हुए फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। कई ट्रेड एनालिस्ट का मानना है की फिल्म 40 से 55 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। ऐसे में किसी भी हिंदी फिल्म द्वारा पहले दिन इतनी ज्यादा कमाई करना रिकॉर्ड तोड़ने के बराबर ही है और यह पहला रिकॉर्ड शाहरुख खान की ही फिल्म पठान के नाम है। जिसने 55 करोड़ की ओपनिंग की थी। ऐसे में जवान के लिए पहला दिन ही नहीं बल्कि उसके आगे आने वाले चार दिन बहुत जरूरी है।

इन फिल्मों ने की ओपनिंग डेट पर सबसे ज्यादा कमाई

पठान – 55 करोड़

केजीएफ 2 – 54 करोड़

वॉर – 51 करोड़

ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान – 50 करोड़

हैप्पी न्यू ईयर- 42 करोड़

इंडिया कलेक्शन

बाहुबली 2 – 1030 करोड़

केजीएफ 2 – 860 करोड़

आरआरआर – 780 करोड़

पठान – 540 करोड़

गदर 2- 502 करोड़

 

ये भी पढ़े: