India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Property On Moon, दिल्ली: भारत में 23 अगस्त को चांद के सतह पर चंद्रयान-3 को पहुंचकर एक इतिहास रच दिया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसको पूरी दुनिया के लिए एक महानता बताया। वहीं पूरा देश धीरे-धीरे चांद के पास जा रहा है। तो शाहरुख खान इन सभी चीजों से एक कदम आगे है।
सभी के दिल के सितारे शाहरुख खान और बॉलीवुड के बेताज बादशाह चांद की धरती के मालिक है। बता दे कि उन्होंने चांद पर एक बहुत बड़ा हिस्सा खरीद रखा है। जिसको वो ‘शांति का सागर’ (Sea of Tranquility) कहते हैं। वही सब को चौंकाते हुए बता दे कि यह जमीन उनको तोहफे में मिली है और ऐसा इसलिए है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की एक महिला हर साल अपने जन्मदिन पर चांद की थोड़ी जमीन खरीदनी है। जिसको लेकर 2009 में शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनको लूनर रिपब्लिक सोसायटी से हर साल चांद का एक सर्टिफिकेट दिया जाता है।
इसके साथ ही बताएं तो शाहरुख ने इंटरव्यू में कहा था, “एक ऑस्ट्रेलियाई महिला हर साल मेरे जन्मदिन पर मेरे लिए चंद्रमा पर थोड़ी सी जमीन खरीदती है। वह इसे पिछले कुछ समय से खरीद रही है और मुझे लूनर रिपब्लिक सोसाइटी से ये प्रमाणपत्र मिलते हैं। वह मुझे रंगीन ईमेल लिखती है (एक पंक्ति के अर्थ में) एक लाल है, एक नीला है और इसी तरह)। मैं दुनिया भर में इतने सारे लोगों का प्यार पाकर धन्य महसूस करता हूं।”
इस सबसे बड़ी फैन का नाम सैंडी है, उन्होंने बताया था कि वह काफी लंबे समय से शाहरुख के लिए जमीन चांद पर खरीद रही है क्योंकि वह उनके पसंदीदा सितारे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह कई समय से शाहरुख को लेटर्स भी लिखती है। लेकिन उनका आज तक जवाब नहीं आया लेकिन इंटरव्यू में उनका यह बारे में बात करते हुए देखने के बाद उन्हें संतुष्टि हुई कि शाहरुख उनको जानते हैं।
सैंडी ने कहा, “हालांकि मैंने शाहरुख को कई बार लिखा है, मुझे पता है कि वह प्रशंसकों के मेल का जवाब नहीं देते हैं, लेकिन जब उन्होंने अपने साक्षात्कार में मेरा जिक्र किया, तो यह मुआवजे से कहीं अधिक है! मैं खुशी से खुशी से झूम उठा। शाहरुख ने कहा है मैंने उनके लिए जो कुछ किया है, उसके लिए मुझे इतना सम्मान और कृतज्ञता दिखाई कि वह हमेशा मेरे हीरो रहेंगे।”
ये भी पढ़े: टोनी और मनीषा की डेटिंग की खबरों पर लगा पूर्णविराम, मीडिया अपने फेवरेट हैशटैग को लेकर भी की बात
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…