India News (इंडिया न्यूज़), Shark Tank India 3, दिल्ली: एडलवाइस म्यूचुअल फंड की सीईओ और एमडी राधिका गुप्ता को भारत के लोकप्रिय स्टार्टअप फंडिंग शो के तीसरे सीज़न के लिए नए शार्क के रूप में चुन लिया गया है। यह सीज़न अगले साल जनवरी से देखा जाएगा। जो की पिछले दो सीज़न की तरह सोनी लिव पर ही स्ट्रीम होगा। वहीं बता दें कि OYO के रितेश अग्रवाल, ज़ोमैटो के दीपिंदर गोयल और इनशॉर्ट के अजर इकबाल को आने वाले शो के प्रोमो वीडियो में नए शार्क के रूप में पेश किया गया है।

पहले सीजन रहे है हिट

इसके साथ ही बता दें कि स्टार्टअप फंडिंग शो के पिछले दो सीज़न बहुत हिट रहे थे और भारतीय दर्शकों से इन्हें खूब सराहना मिली थी। वहीं इस सीजन में नई शार्क के साथ OYO के रितेश अग्रवाल, boAt के अमन गुप्ता, शुगर कॉस्मेटिक्स की विनीता सिंह और लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल को उनके साथ देखा जा सकता है।

 

ये भी पढे़: