मनोरंजन

Anupam Mittal On Blue Tick: ट्विटर से हटा ब्लू टिक तो नाराज हुए शार्क टैंक जज अनुपम मित्तल, एलन मस्क पर फूटा गुस्सा

India News (इंडिया न्यूज़),Anupam Mittal On Blue Tick, दिल्ली: 21 अप्रैल को माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने  एक बड़ा बदलाव कर के तहलका मचा दिया। दरअसल बता दें कि शुक्रवार को ट्विटर से कई वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं। इस लिस्ट में राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों तक, कई अलग-अलग इंडस्ट्री के लोग शामिल है।

क्योंकि ट्विटर के मालिक एलन मस्क की नई पॉलिसी के अनुसार, अब लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक सिर्फ उन्हें ही दिया जाएगा, जो इसकी मेंबरशिप लेंगे यानी ब्लू टिक के लिए अब लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। बता दें, अचानक से बड़ी-बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक छिन जाने की वजह से लोग परेशान हो उठे। और ट्विटर पर ट्वीट कर अपना-अपना रिएक्शंस देने लगे। इनमें बिग बी यानी अमिताभ बच्चन से लेकर शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल भी शामिल हैं।

अनुपम मित्तल ने ट्वीट कर जताया दुख

दरअसल बता दें, ट्विटर के बदले नए नियम से तो पहले ही बिग बी अपने अंदाज में एलन मस्क की खिंचाई कर अपना दुख व्यक्त कर चुके हैं। लेकिन अब शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा- ‘टिक्ड ऑफ, मैं टेसला लेने वाला था लेकिन अब नहीं लूंगा।’

अनुपम मित्तल का ट्वीट देखें

ट्विटर पर अनुपम के इस ट्वीट के बाद से ट्वीटर यूजर्स ट्वीट कर कुछ लोग अनुपम के सपोर्ट में नजर आए तो कई सारे लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- इतनी ऑडियंस है भारत में, आपको दूसरा अकाउंट बना लेना चाहिए। तो वही एक दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- ये कैसी हाइपोक्रेसी है? जो आदमी एक ओनर होने के नाते @ShaadiDotCom पर प्रीमियम चार्ज करता है वो एक कनज्यूमर होने के नाते ट्विटर के लिए 8 डॉलर नहीं दे सकता।

Also Read:  ईद पार्टी में कटरीना ने दुपट्टे से छिपाया बेबी बंप, फैंस बोले- प्रेग्नेंट हैं क्या?

Priyambada Yadav

Recent Posts

Weather Update: कोहरा-स्मॉग कर रहा परेशान, कल हल्की बारिश की संभावना

India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का लोगों को अभी…

3 hours ago

आश्रम में 89 साल के मंहत ने किया शिष्या से दुष्कर्म, बाबा बोले- आश्रम पर चाहती है कब्जा

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में 1 आश्रम के 89…

4 hours ago