इंडिया न्यूज़ (YRF’s Spy Universe): पठान की सफलता के बाद यशराज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स एक बार फिर से अपने यूनिवर्स में फिल्मों को जोड़ने के लिए तैयार है। गौर फरमाया जाए तो एक था टाईगर, टाईगर जिंदा है, वॉर, पठान, टाइगर 3 और वॉर 2 यह सभी फिल्में यशराज फिल्म्स स्पा यूनिवर्स की फ्रेंचाइजी का हिस्सा है। इसके साथ ही बता दे कि यशराज फिल्म्स अपने यूनिवर्स में 7वीं फिल्म को जोड़ने के लिए तैयार हो चुका हैं।
यशराज फिल्म्स के स्पा यूनिवर्स में जुड़ी एक और फिल्म
कुछ समय पहले की रिपोर्ट सामने आई है। जो देखते ही देखते वायरल हो गई। जिसमें बताया गया है कि दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और शर्वरी वाघ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में वॉर के लेडी वर्जन में नजर आने वाली है। इस बात को आने वाले 2 महीने में ऑफिशियल ऑनउस भी कर दिया जाएगा।
आदित्य चोपड़ा ने कही यह बात
आदित्य चोपड़ा ने अपनी बात को सामने रखते हुए कहा “मुझे लगता है कि यह एकदम सही समय है, लोगों तक एक नए सितारे को पहुंचाने का इसलिए वह अपनी वाली फिल्म में शर्वरी वाघ को कास्ट करने वाले हैं, यशराज फिल्म्स स्पा यूनिवर्स जल्द ही कई बड़े सितारों के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है, हमारी यूनिवर्स में शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसे सितारे हैं और अब इस लिस्ट में शर्वरी वाघ को भी शामिल किया जाने वाला हैं।
शर्वरी वाघ की ट्रेनिंग शुरू
बता दे की वॉर 2 के लिए शर्वरी वाघ कड़ी ट्रेनिंग भी कर रही है। इसके साथ ही बता दें कि इस फिल्म को आरएन मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है और उसके अंदर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर नगर आने वाले हैं।
ये भी पढ़े: सिनेमा घरों पर नहीं ओटीटी इन 5 फिल्मों ने मचाया धमाल, अमीर से रणवीर तक हुए शामिल