India News (इंडिया न्यूज़), Shefali Jariwala Birthday: शेफाली जरीवाला आज 24 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली एक इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो  कि कई हिंदी म्यूजिक वीडियो, रियलिटी शोज और एक कन्नड़ फिल्म में भी दिखाई देकी हैं। वह फेमस म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ में दिखाई दी हैं। साल 2018 में उन्होंने एएलटी बालाजी की वेब सीरीज़ ‘बेबी कम ना’ में श्रेयस तलपड़े के साथ दिखीं थी। शेफाली के बारे में वैसे तो कई महत्वपुर्ण बाते हैं लेकिन आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अनकही बातों के बारे में चर्चा करेंगे।

सलमान के साथ फिल्म में किया रोल

शेफाली जरीवाला अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में बिजली के रोल में दिखी थीं। बाद में उन्होंने पराग त्यागी के साथ डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 5’ के साथ ‘नच बलिए 7’ में भाग लिया था।

पढ़े-लिखे घर से हैं शेफाली

बता दें कि, शेफाली जरीवाला बहुत पढ़े-लिखे घर से हैैं। उनके घर में डॉक्टर्स-इंजीनियर्स भरे पड़े थे।

डायरेक्टर्स आये पापा को मनाने

शेफाली को फिल्मों में लाने के लिए मां तो तैयार हो गई थीं, लेकिन पापा को मनाने के लिए डायरेक्टर्स को खुद सामने आना पड़ा था।

कई फिल्मों को किया रिजेक्ट

‘कांटा लगा’ के बाद शेफाली को कई फिल्मों के लिए ऑफर आए लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि शेफाली को पापा को किया प्रॉमिस पूरा करना था। वो पढ़ाई के लिए चली गईं थी।

शेफाली के बारे में  फैलाई गई अफवाह

शेफाली ने एक बार बताया कि, ‘मेरे इंडस्ट्री से ब्रेक लेने पर लोगों ने कई तरह की बातें फैलाई थी, जो कि उस वक्त मुझे बहुत ही इफेक्ट करती थीं। कई लोगों ने कहा कि, इसके भाई ने इसे मारा है और इसका करियर खत्म कर दिया है।’

शेफाली ने कहा, बातों का असर नहीं होता

शेफाली ने कहा कि, ‘लेकिन आज ये मुझपर असर नहीं करते हैं। आप मुझे हेट करो, प्यार करो, मैं ऐसी ही हूं और ऐसी ही रहूंगी।’

कांटा लगा के लिए कितने पैसे लिए?

शेफाली ने बताया कि, ‘कांटा लगा’ गाने के लिए उन्हें 7000 रुपये की फीस मिली थी।

बिग बॉस के घर गई शेफाली

शेफाली जरीवाला बिग बॉस के घर में भी गई थीं। वो जितने दिन भी घर में रहीं, लोगों का दिल पूरी तरह जीत लिया था।

पराग त्यागी से किया शादी

शेफाली जरीवाला ने पराग त्यागी से शादी की है और दोनों अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं।

Also Read: