India News (इंडिया न्यूज़), Shehnaaz Gill Response to Interviewer, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। ऐसे में शहनाज एक रेडियो शो पर पहुंची जहां उन्हें कुछ सवालों के जवाब देने थे। अब ऐसे में इंटरव्यूवर इंग्लिश में पूछे गए सवालों को हिंदी में ट्रांसलेट करके बता रहा था। तभी शहनाज ने इंटरव्यूवर को करारा मगर मस्ती भरा जवाब दिया।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस शहनाज गिल एफएम कनाडा से जुड़ी थीं। इंटरव्यू देने पहुंचीं शहनाज ने जब देखा कि इंटरव्यूवर उन्हें हर बात हिंदी में ट्रांसलेट करके समझा रहा है, तब उन्होंने इस बात पर अपना रिएक्शन दिया। शहनाज को शो पर जब सवाल किए जाने लगे तो उन्हें अंग्रेजी में सवाल पूछने के बाद हिंदी में ट्रांसलेट किया जाने लगा।
कुछ देर तक तो वो ये सब देखती रही, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने इंटरव्यूवर को टोक दिया और जवाब में कहा, “इंग्लिश मुझे थोड़ी-थोड़ी समझ आने लगी है अब. इतनी भी फेलियर नहीं हूं मैं।” शहनाज ने इंटरव्यूवर को ये जवाब हंसते हुए दिया था। इसके बाद इंटरव्यूवर ने भी बदले में शहनाज को स्माइल दी।
इस इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने बताया कि जब वो स्टार नहीं बनी थीं, तब कुछ प्रोडक्शन हाउस ने उनसे बदतमीजी की थी। उन्होंने बताया कि कैसे एक प्रोडक्शन हाउस ने शहनाज को डिसरिस्पेक्ट किया था, क्योंकि उस वक्त एक्ट्रेस साइड रोल में थीं। शहनाज गिल ने बताया कि वो इस सिस्टम को बदलना चाहती हैं।
शहनाज ने कहा, “हर किसी को समानता का अधिकार है, सबको रिस्पेक्ट चाहिए। मेरे साथ कई प्रोडक्शन हाउस में ऐसा हो चुका है, जहां किसी ने भी मुझे इंपॉर्टेंस नहीं दी। क्योंकि मैं सेकिंड लीड थी. बहुत सारे ऐसे प्रोडक्शन हाउस होते हैं, जो सेकिंड-थर्ड लीड को रिस्पेक्ट नहीं करते हैं। मुझे लगता है कि हर किसी को सेम ट्रीटमेंट मिलना चाहिए। जब मैं बड़ी हिरोइन बन जाऊंगी तो मैं सेकिंड लीड को भी रिस्पेक्ट करूंगी क्योंकि मैं उस जगह से उठकर आई हूं।”
आपको बता दें, बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल को उनकी इंग्लिश के लिए ट्रोल किया जाता रहा है। हालांकि, खुद एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका हाथ अंग्रेजी में थोड़ा टाइट है।
Madhuri Dixit के बच्चों ने कभी नहीं देखी उनकी फिल्में, लेकिन भूल भुलैया 3 में…
India News(इंडिया न्यूज) Health News: कैंसर एक गंभीर बीमारी है। इससे खुद को बचाना मुश्किल…
Symptoms Of Kidney Failure: किडनी की समस्याएं धीरे-धीरे बढ़ती हैं और समय पर पहचान न…
Viral News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भाजपा सांसद की मटन पार्टी में भारी बवाल…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को ब्यावर जिले के मसूदा…
India UK Relations: कनाडा के बाद अब एक और पश्चिमी देश ब्रिटेन में भी भारतीयों…