India News (इंडिया न्यूज़), Shehnaaz Gill on Broken Heart, मुंबई: हाल ही में एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के शो पर नवाजुद्दी सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) नजर आए। ऐसे में एक्टर ने शहनाज की जिंदगी के गोल्स को जानने में काफी इंट्रस्ट दिखाया। इस दौरान शहनाज ने कहा कि अब जो उन्हें अपनी लाइफ में चाहिए वो है बस प्यार और कुछ नहीं। शहनाज का मानना है कि प्यार असल में कुछ ऐसा होता है, जो कि अक्सर आपके पीछे से वार करता है।
शहनाज ने शेयर की अपनी दिल की बात
आपको बता दें कि एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बातचीत के दौरान शहनाज गिल ने ये भी बताया कि एक्टिंग भी उनका प्यार है। वो बस कैमरे के आगे ही रहना चाहती हैं फिर चाहे कुछ भी हो। नवाजुद्दीन ने पूछा, “एक चीज बताओ जो दिल से करना चाहती हो?” ऐसे में एक्ट्रेस शहनाज ने जवाब देते हुए कहा, “हो जाएगा वो भी (हंसते हुए)।” शहनाज ने आगे कहा, “अगर प्यार होगा, प्यार में धोखा मिलेगा। धोखा मिलेगा तब मेरी एक्टिंग बाहर आएगी।”
नवाजुद्दीन ने भी दिल टूटने पर कही ये बात
नवाजुद्दीन ने इस दौरान बताया कि ऐसे दिल टूटने वाले इनवाइट्स उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत किए हैं। उन्होंने आगे कहा, “इससे आपकी परफॉर्मेंस और बेहतर होती है।” शहनाज ने कहा, “मेरा धोखा ऐसे होगा, रोते रहोगे, एक्टिंग भी नहीं करोगे। 24 घंटे मेरे बारे में सोचोगे। मैं ऐसी पागल हूं। सबका प्यार करने का तरीका अलग होता है। मेरा कुछ ज्यादा ही प्योर है।”