India News (इंडिया न्यूज़), Shehnaaz Gillदिल्ली: किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रखने वाली शहनाज गिल की किस्मत बुलंदियों को छू रही है। एक्ट्रेस फिल्म की रिलीज के बाद से ही बड़े प्रोजेक्ट्स पर अपना हाथ मार रही है। ऐसे में शहनाज एक मशहूर बाथिंग सोप निरमा के ब्रांड एंबेसडर भी बन चुकी है। जिसका विज्ञापन उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

शहनाज की किस्मत चमकी

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में देखा जा सकता है कि शहनाज़ हाथ में साबुन लेकर बैठी हुई है। वही कैप्शन में लिखा गया, ‘आसमान भी शहनाज को शोहरत की बुलंदियां छूने में मदद कर रहा है’, शहनाज को जितना उनके फैंस पसंद करते हैं। उतना ही कुछ ब्रांड भी पसंद करते हैं। इसलिए शहनाज निरमा साबुन की ब्रांड एंबेसडर बन चुकी है।

बाथटब में नहाते हुए वीडियो वायरल

इसी बीच निरमा का एक विज्ञापन वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शहनाज को झूमते हुए देखा जाता सकता है। इसके बाद आप देखेंगे कि शहनाज़ समुद्र किनारे बाथटब में बैठकर शॉप को इस्तमाल कर रही हैं।

फैंस के आए कई कमेंट्स

शहनाज के वीडियो को देखने के बाद फैंस लगातार उसपर कमेंट कर रहे हैं। जिसमें से एक यूजर ने लिखा, ‘बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस बिना प्लास्टिक सर्जरी और फिलर्स के’ दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘यह गर्ल बॉलीवुड के इतिहास रचेगी’ वहीं तीसरा ने लिखा, ‘सो क्यूट शहनाज’

इन फिल्मों में आने वाली है नजर

शहनाज के काम की बात करें तो वह ‘थैंक्यू फॉर अपकमिंग’ फिल्म में नजर आने वाली है। जो 6 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी। इसके अलावा एक्ट्रेस लगातार टीवी विज्ञापन कर रही है।

 

ये भी पढ़े: