India News (इंडिया न्यूज़), Shehnaaz Gill Reacts on Trolling Over Acting In Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, मुंबई: ‘बिग बॉस 13’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बॉलीवुड की ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म करके अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया है। बता दें कि एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और शहनाज गिल की बॉन्डिंग बिग बॉस के दौरान मजबूत हुई थी। शो के बाद भी भाईजान ने एक्ट्रेस को अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान में मौका भी दिया।
शहनाज गिल के फैंस भी इस फिल्म में उनकी एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड थे। हालांकि, रिलीज के बाद शहनाज को अपनी एक्टिंग के लिए ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ गया। वहीं, अब उन्होंने ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस शहनाज गिल ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में फिल्म इंडस्ट्री में मिलने वाले मौको पर बात की है। शहनाज गिल ने कहा, “मैं ये बोलना चाहता हूं कि इंडस्ट्री खुला नहीं होती, आपको ओपन करनी पड़ती है, खुद पर काम करके अपने आपको बदलकर। मेरे लिए कुछ भी ओपन नहीं है, मैं जो कर रही हूं, अपनी मेहनत से कर रही हूं।”
शहनाज गिल ने आगे कहा, “मैं हमेशा खुद से प्रेरित रही हूं। मुझे सच में लगता है कि अगर आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको बदलाव के लिए तैयार रहना होगा और खुद पर काम करना होगा। इसे दिन-ब-दिन करें, क्योंकि ये महत्वपूर्ण है। अगर आप खुद को वैसे ही पेश करते हैं जैसे आप हैं और अपने दर्शकों को कुछ नया नहीं देते हैं, तो वे बोर हो जाएंगे। हम पब्लिक फिगर हैं और अगर हम दर्शकों को वैराइटी नहीं देंगे तो वे हमसे बोर हो जाएंगे।”
एक्टिंग को लेकर ट्रोलिंग पर बात करते हुए शहनाज गिल ने कहा, “मैं वर्कशॉप में जा रही हूं और जैसे आपको फर्क मेरी स्टाइलिंग में आज दिख रहा है, उसी तरह मेरी एक्टिंग में भी जरूर दिखाई देगा बहुत जल्द।”
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…