इंडिया न्यूज, Shehnai and Mera Geet came on screen on this day, how long did it last in the theater, know 15 अगस्त 1947 को जिस दिन देश गुलामिओं की बेडिय़ों से आजाद हुआ वो दिन शुक्रवार था। एक तरफ जहां देश खुशियां मना रहा था तो वहीं दूसरी तरफ उसी दिन आजाद भारत में दो फिल्में रिलीज हुईं। एक फिल्म थी शहनाई और दूसरी थी मेरा गीत। फिल्म शहनाई ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था और आजाद भारत की पहली हिट फिल्म बनी। ये फिल्म 133 मिनट लंबी थी। 1947 में कुल 114 फिल्में रिलीज हुईं थीं, जिनमें से सिर्फ 5 फिल्में ही हिट हो पाईं। उस समय ब्रिटिश हुकूमत के दौरान देशभक्ति फिल्में बनाने का साहस फिल्ममेकर ज्ञान मुखर्जी ने किया था। 1947 तक देश में सिर्फ 5 ही फिल्म प्रोडक्शन सेंटर शामिल थे।

फिल्मों के बारें में जानें एक नजर में

इस फिल्म के गानों को कंपोज सी.रामचंद्र ने किया था। इस फिल्म की मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, कानपुर और कराची जैसे शहरों में कई दिनों तक सिनेमाघरों में चला करती थीं।

फिल्म मेरा गीत

इस फिल्म में सुशील कुमार और जूनियर नसीम ने एक्टिंग की थी। बॉक्स आफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। फिलहाल इतनी जानकारी के अलावा इस फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

1947 तक देश में 5 फिल्म प्रोडक्शन सेंटर जिसमें मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, लाहौर और पुणे शामिल थे। 1947 में, सिर्फ मुंबई सेंटर में ही करीब 114 फिल्में बनी थीं और रिलीज हुईं। इन सभी फिल्मों में 5 फिल्में, शहनाई, जुगनू, दो भाई, दर्द और मिर्जा साहिबान सुपर हिट हुईं थीं।

ये साल इसलिए भी खास था क्योंकि इसी साल 23 साल के राजकपूर और 16 साल की मधुबाला ने केदार शर्मा की फिल्म नील कमल से सिनेमा जगत में एंट्री ली थी लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हुई थी।
1948 में रमेश सहगल की शहीद रिलीज हुई थी। ये आजाद भारत की पहली राष्ट्रवादी फिल्म थी। इस फिल्म में दिलीप कुमार लीड रोल में नजर आए थें।

 

Read More: लाल सिंह चड्ढा फिल्म पर मोना सिंह ने क्या कहा? जानिए

 सीआरपीएफ सहित दिल्ली पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, यहां जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

 बिहार में फायरमैन की परीक्षा के एडमिट जारी, यहां जानें कैसे करें डाउनलोड

 772 सरकारी पदों पर निकलीं भर्ती, 10वीं, 12वीं और बीए पास कर सकते हैं आवेदन

 इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड में अप्रेंटिस के 31 पदों पर निकलीं भर्ती, उम्मीदवार 17 अगस्त तक ऑनलाइन करें आवेदन

 बिलासपुर में 50 एमटीएस पदों पर निकलीं भर्ती, उम्मीदवार 18 अगस्त तक ऑनलाइन करें आवेदन

नर्सिंग ऑफिसर सहित अन्य पदों पर निकलीं भर्ती, इन पदों पर कब तक करें आवेदन यहां जानें

मध्य प्रदेश में ग्रुप 3 के 2557 पदों पर निकलीं भर्ती, कौन कर सकते हैं आवेदन यहां जानें पूरी जानकारी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube