India News (इंडिया न्यूज़), Fighter Song Sher Khul Gaye Out: बॉलीवुड स्टार्स ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। दरअसल, फिल्म ‘फाइटर’ में एरियल एक्शन दिखाए जाने वाले हैं। अब मेकर्स ने फिल्म ‘फाइटर’ का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ (Sher Khul Gaye) रिलीज कर दिया है। इस गाने में ऋतिक और दीपिका की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
गाना ‘शेर खुल गए’ को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
आपको बता दें कि फिल्म ‘फाइटर’ का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ 15 दिसंबर यानी शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का ये गाना पार्टियों में खूब बजने वाला है। इस गाने में दोनों स्टार्स के डांस मूव्स और केमिस्ट्री ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी है।
‘फाइटर’ के पहला गाने ‘शेर खुल गए’ को विशाल और शेखर के साथ बेनी दयाल और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी हैं। इस गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का गाना ‘शेर खुल गए’ लोगों को खूब पसंद आ रहा है और अब तो फैंस को बस सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होने का इंतजार है।
‘फाइटर’ की स्टारकास्ट
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी। इससे पहले आसमान में फिल्माए जाने वाले सीन के लिए वीएफएक्स का सहारा लिया जाता रहा है। ‘फाइटर’ में ये सीन रियल होंगे। इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी नजर आएंगे। 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Read Also:
- लंदन के प्रतिष्ठित अपोलो थिएटर स्टेज पर परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बने Vir Das, जाहिर की खुशी (indianews.in)
- Deepika Padukone: वेंकटेश्वर मंदिर में मत्था टेकने पहुंची दीपिका पादुकोण, बहन अनीशा संग की पूजा, देखें वीडियो (indianews.in)
- Animal: ‘एनिमल’ में छोटा सा किरदार निभाने वालीं Tripti Dimri ने वसूली मोटी रकम, जाने कितनी ली फीस (indianews.in)