India News (इंडिया न्यूज़), Shilpa Shetty Visit at Adinda Parshvanath Temple Udaipur With Family: झीलों की नगरी उदयपुर, अपनी खूबसूरती के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। आए दिन यहां इवेंट होते रहते हैं और बॉलीवुड से जुड़े तमाम स्टार भी यहां आते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस बिपाशा अपने पति करण ग्रोवर के साथ उदयपुर आई थीं। अब उदयपुर में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) और बच्चों के साथ उदयपुर पहुंची। इस दौरान की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शिल्पा शेट्टी अपने परिवार संग पहुंची उदयपुर
आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने उदयपुर शहर से दूर जंगल के बीच स्थित एक रिसोर्ट में दिन बिताया, जिसके शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो भी शेयर किए है। हालाकि, यहां वो छुट्टी बिताने आईं या फिर किसी कार्यक्रम में, ये साफ नहीं हो पाया है।
राजस्थानी थाली का उठाया आनंद
शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा, बेटे विआन और बेटी समिशा के साथ उदयपुर पहुंची। वह उदयपुर शहर की बड़ी सितारा होटल में ना रुककर, शहर से 24 किलोमीटर दूर वल्लभनगर तहसील क्षेत्र के खेरोदा के बाठेड़ा कलां में स्थित चुंडा शिकार ओदी रिसोर्ट में रूकी। अपने परिवार सहित उन्होंने यहां जंगल सफारी सहित बर्ड वॉचिंग की। साथ ही शिल्पा शेट्टी ने ओदी से सटकर लगे तालाब में बोटिंग कर यहां की नेसर्गिक सुंदरता को निखारा। शिल्पा ने यहां पर राजस्थानी थाली का आनंद लिया, जिसमें बाजरे की रोटी, हल्दी, गट्टे की सब्जी, हरी घास व मक्की की रोटी, मटर पुलाव आदि शामिल थे।
परिवार के साथ मंदिर दर्शन भी किए
यहां से शिल्पा अड़िंदा पार्श्वनाथ मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने पति राज कुंद्रा के साथ दर्शन किए। शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो भी पोस्ट किए हुए हैं। इनमें वह एक गाइड द्वारा बर्ड वाचिंग के दौरा पक्षियों की जानकारी ले रही थीं।
Read Also:
- Merry Christmas Trailer: ‘मैरी क्रिसमस’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, कटरीना कैफ-विजय सेतुपति की दिखी शानदार केमिस्ट्री । Merry Christmas Trailer: ‘Merry Christmas’ trailer released, Katrina Kaif-Vijay Sethupathi’s stunning chemistry (indianews.in)
- फ्रांस के पूर्व फुटबॉलर Patrice Evra ने ‘व्हाट झुमका’ पर लगाए ठुमके, Ranveer Singh ने किया रिएक्ट । Former France footballer Patrice Evra laughs at ‘What Jhumka’, Ranveer Singh reacts (indianews.in)
- Suhana Khan Photos: रेड स्टाइलिश ड्रेस में सुहाना खान ने दिखाई अपनी हॉटनेस, स्टनिंग लुक से बिखेरा जलवा । Suhana Khan Photos: Suhana Khan flaunts her hotness in a red stylish dress, stunning look (indianews.in)