India News (इंडिया न्यूज़), Shilpa Shetty Visit at Adinda Parshvanath Temple Udaipur With Family: झीलों की नगरी उदयपुर, अपनी खूबसूरती के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। आए दिन यहां इवेंट होते रहते हैं और बॉलीवुड से जुड़े तमाम स्टार भी यहां आते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस बिपाशा अपने पति करण ग्रोवर के साथ उदयपुर आई थीं। अब उदयपुर में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) और बच्चों के साथ उदयपुर पहुंची। इस दौरान की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने उदयपुर शहर से दूर जंगल के बीच स्थित एक रिसोर्ट में दिन बिताया, जिसके शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो भी शेयर किए है। हालाकि, यहां वो छुट्टी बिताने आईं या फिर किसी कार्यक्रम में, ये साफ नहीं हो पाया है।
शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा, बेटे विआन और बेटी समिशा के साथ उदयपुर पहुंची। वह उदयपुर शहर की बड़ी सितारा होटल में ना रुककर, शहर से 24 किलोमीटर दूर वल्लभनगर तहसील क्षेत्र के खेरोदा के बाठेड़ा कलां में स्थित चुंडा शिकार ओदी रिसोर्ट में रूकी। अपने परिवार सहित उन्होंने यहां जंगल सफारी सहित बर्ड वॉचिंग की। साथ ही शिल्पा शेट्टी ने ओदी से सटकर लगे तालाब में बोटिंग कर यहां की नेसर्गिक सुंदरता को निखारा। शिल्पा ने यहां पर राजस्थानी थाली का आनंद लिया, जिसमें बाजरे की रोटी, हल्दी, गट्टे की सब्जी, हरी घास व मक्की की रोटी, मटर पुलाव आदि शामिल थे।
यहां से शिल्पा अड़िंदा पार्श्वनाथ मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने पति राज कुंद्रा के साथ दर्शन किए। शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो भी पोस्ट किए हुए हैं। इनमें वह एक गाइड द्वारा बर्ड वाचिंग के दौरा पक्षियों की जानकारी ले रही थीं।
Read Also:
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…