India News (इंडिया न्यूज़), Shilpa Shetty Sukhi , दिल्ली: बॉलीवुड क्वीन शिल्पा शेट्टी जल्द ही अपनी फिल्म सुखी में नजर आने वाली है। बुधवार रात फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शिल्पा शेट्टी ने शिरकत की थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने इवेंट में डांस किया था। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में शिल्पा, व्हाइट लुक में नजर आ रही है। और अपने लुक को उन्होनें हैविं नेकलेस और बैंगल्स के साथ पेयर किया था। खुले बाल और न्यूड मेकअप में शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही थी। वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है, कि ढोल की आवाज सुनकर शिल्पा खुद को रोक नहीं पाई और भांगड़ा करने लगी।
फिल्म की कहानी
शिल्पा जोशी द्वारा निर्देशित फिल्म सुखी में शिल्पा शेट्टी के अलावा ‘कुशा कपिला’, ‘अमित साध’ और ‘पवलीन गुलाटी’ जैसे बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी एक हाउसवाइफ की लाइफ पर बेस्ड है। जो अपने परिवार को बिना बताए स्कूल यूनियन अटेंड करने दिल्ली निकल जाती है। बता दें की शिल्पा की ये फिल्म 22 सितम्बर को रीलिज होगी।
एक्ट्रेस की अपकमिंग प्रोजेक्ट
वर्क फ्रेंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी सुखी के अलावा जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में एक्शन अवतार में नजर आने वाली है। इस वेब सीरीज में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा शिल्पा ‘केडी द डेविल’ में भी नजर आएंगे। जिसमें शिल्पा के साथ ध्रुव सरजा,वी रविचंद्रन और संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़े –
- शादी की प्लानिंग को लेकर Anushka Shetty ने दिया जवाब, Prabhas संग दोबारा स्क्रीन शेयर करने पर हुई राज़ी
- दक्षिण चीन सागर पर पीएम मोदी ने चीन को सुनाया, कहा- UNCLOS के नियम अनुसार चले सभी देश