India News (इंडिया न्यूज़), Shilpa Shetty , दिल्ली: बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उनके काम का ग्राफ कुछ ज्यादा ऊंचा नहीं दिखा। कोरोना महामारी के बाद भी उन्होंने बड़े पर्दे पर भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी के साथ कम बैक किया था। बता दे शिल्पा शेट्टी को इस इंडस्ट्री में 30 साल हो गए हैं। लेकिन उनकी पापुलैरिटी उनके फैंस के बीच कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है। इन दिनों शिल्पा शेट्टी मूवीस में नहीं बल्कि टीवी के दर्शकों के दिलों में राज कर रही हैं। हाल ही में शिल्पा शेट्टी अपनी फिल्म सुखी को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई थी।
एक इंटरव्यू में उनसे पूछे गए सवाल पर कि आप चुनिंदा कम क्यों करती हैं ? शिल्पा ने कहा मेरे करियर को 30 साल हो आए हैं। और अब मेरी प्रायोरिटी मेरे बच्चे हैं। मेरे फैंस के साथ मेरा काफी गहरा रिश्ता हो गया है। और अब फैंस भी काफी चूजी हो गए हैं। शिल्पा ने कहा अब फिल्मों को लेकर मेरी अप्रोच अलग है। अब दर्शकों में मेरे बच्चे भी शामिल है, तो मैं चाहती हूं कि मुझे आर्टिस्ट के रूप में देखें। उन्होंने कहा अब मैं अपने बच्चों को नई शिल्पा शेट्टी से मिलवाना चाहती हूं। इसीलिए सोच समझकर काम सिलेक्ट करती हूं।
सशक्त महसूस करने पर पूछे गए सवाल पर शिल्पा ने कहा मैं नहीं जानती लोग मुझे सशक्त क्यों मानते हैं। पर मैं इसको तारीफ के रूप में लेती हूं। मैं अपनी जिंदगी में जो भी करती हूं दिखाने के लिए नहीं करती हुं। हां फिटनेस को लेकर मैं लोगों को जरूर जागरूक करती हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने जब अपनी किताब लिखी तब मैंने खुद को काफी मजबूत पाया। जिसमें उन्होंने बच्चो की पैदाइश के बाद थोड़ा मोटे हो जाना के बारे में लिखा है। साथ ही उसको घटाने के बारे में उन्होंने कहा जब वह ट्रैवल करती हैं तो उस दौरान कई महिलाएं उनसे एयरपोर्ट पर आकर उन्हें थैंक्स कहती है इसके बाद उन्हें काफी स्ट्रांग महसूस होता है।
मां के बारे में पूछे गए सवाल पर शिल्पा ने कहा मां तो मां होती है। अब क्या बोलूं। मां होना भी बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा मुझे लगता है हर मां का तरीका अलग होता है। मगर मां जो भी तरीका अपनाती है। उनके ढांचे के हिसाब से अपने बच्चों के लिए अपनाती है। हो सकता है आपका तरीका मेरे तरीके से अलग हो। क्योंकि आपकी हालत मेरे हालातो से अलग हो। मैं अपने बच्चों के लिए बेस्ट मॅाम बनने की कोशिश करती हूं। मैं अपने बच्चो के सामने रियल रहना चाहती हूं।
शिल्पा ने कहा मैं समझती हूं कि जब आप खुद को रिस्पेक्ट ना दे तो कोई और कैसे देगा। तो ये समय है हाउसवाइफ खुद को महत्व दे। अगर आप डोर मैट नहीं बनना चाहती तो खुद की इज्जत कीजिए। मुझे लगता है बिना किसी अपराध बोध के सेल्फ लव होना जरूरी है।
गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा…
High Blood Pressure: हाई डोज लेने पर सडन कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक पाया गया।
India News (इंडिया न्यूज़)Air Pollution : दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ता वायु प्रदूषण…
AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से करीब 29 साल…
Saudi Arabia: सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…