India News (इंडिया न्यूज़), Shilpa Shetty On Tomato Price Video: टमाटर की बढ़े दामों की चर्चा हर तरफ हो रही है। महंगे टमाटर से आम आदमी ही नहीं बल्कि बड़ी हस्तियां भी परेशान नजर आ रही हैं। बीते दिनों बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने महंगे टमाटर को लेकर रिएक्शन दिया था। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने महंगे टमाटर को लेकर फनी वीडियो शेयर किया है। शिल्पा शेट्टी ने टमाटर को हाथ में लेकर एक वीडियो बनाया है और इसके बैकग्राउंड में उनकी फिल्म ‘धड़कन’ का डायलॉग सुनाई दे रहा है। शिल्पा शेट्टी की इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है।

शिल्पा शेट्टी ने टमाटर को लेकर बनाया फनी वीडियो

आपको बता दें कि एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने गुरुवार, 20 जुलाई को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी एक ग्रॉसरी शॉप में टमाटर खरीदती नजर आ रहीं है। फिर शिल्पा शेट्टी टमाटर को उठाकर अपने गाल में लगाने की कोशिश करती हैं। इस पर उनकी फिल्म ‘धड़कन’ का डायलॉग ‘खबरदार जो मुझे छूने की कोशिश की, किस हक से तुमने मुझे छुआ। तुम्हारा कोई हक नहीं मुझपे’ सुनाई देता है। जिस पर वो अपनी एक्टिंग से लोगों को एंटरटेन करती दिखी।

शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “टमाटर के रेट ने मेरी धड़कन बढ़ा दी।” शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो को फैंस लाइक करने के साथ जमकर कमेंट कर रिएक्शन दे रहें हैं।

 

Read Also: करण जौहर ने रिलीज किया ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का नया प्रोमो, रणवीर की बाते सुन आलिया की छूटी हंसी (indianews.in)