India News (इंडिया न्यूज़), Devara: Part I, दिल्ली: जूनियर एनटीआर की आगामी रिलीज़ देवारा: पार्ट I जिसमें जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर हैं, अपनी घोषणा के बाद से एक ट्रेंडिंग टॉपिक बन गई है। कोरटाला शिवा द्वारा डायरेक्ट एक्शन-थ्रिलर फिल्म अपने पहले टीज़र के आने के बाद एक हाई-ऑक्टेन थ्रिलर होने का वादा करती है। जिसके बाद अब फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है।

  • देवारा: पार्ट I की शूटिंग हुई शुरू
  • सेट से तस्वीर वायरल
  • जान्हवी कपूर पहुंची गोवा

ट्रिपल रोल में नजर आएंगे Kamal Haasan! 34 साल बाद एक्शन ड्रामा में मणिरत्नम के साथ करेंगे काम

जूनियर एनटीआर की सेट से वायरल हुई तस्वीर

बता दें कि 22 मार्च की सुबह, जाने-माने पीआर वामसी शेखर द्वारा एक तस्वीर ऑनलाइन शेयर की गई और कैप्शन दिया गया, “गोवा में लहरें बन रही हैं!!”। सामने आई तस्वीर में जूनियर एनटीआर, डायरेक्टर कोराटाला शिवा और मशहूर डांस कोरियोग्राफर राजू सुंदरम बीच पर एक साथ नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, देवारा का अगला शेड्यूल गोवा में शुरू किया जाना है। जहां कुछ प्रमुख सीन के साथ एक डांस सीक्वेंस भी शूट किया जाएगा।

ओटीटी पर Fighter हुई रिलीज, इस प्लेटफॉर्म पर शुरू हुई स्ट्रीमिंग

यह तस्वीर अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रही है जिसमें जूनियर एनटीआर को उनके आने वाला लुक देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जान्हवी कपूर भी गोवा के आने वाली शेड्यूल में शामिल होंगी। Devara: Part I 

Arvind Kejriwal in ED Custody: ED की पूछताछ में केजरीवाल नहीं कर रहे सहयोग, दिल्ली CM ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद

कब हुई फिल्म रिलीज Devara: Part I

देवारा: पार्ट I की रिलीज के बारें में बात करें तो इस फिल्म को 10 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा जिससे जान्हवी अपना साउथ डेब्यू करने वाली है। वहीं एक्ट्रेस को एक और फिल्म में रामचरण के साथ भी जल्द देखा जाएगा।