India News (इंडिया न्यूज़), Singham Again, दिल्ली: एक बार फिर बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी सिंघम की फ्रेंचाइजी के साथ फैंस के लिए सिनेमाघर में वापस आने वाले हैं। इसकी ऑफिशल अनाउंसमेंट भी कर दी गई है। वही सिंघम अगेन में अजय देवगन समित कई सितारों को देखा जाएगा। इसको लेकर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने भी इंस्टा पर पोस्ट शेयर की है।
सिंघम अगेन की शूटिंग हुई शुरू
बता दे की हाल ही में सेट की पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। तस्वीरों के अंदर अजय देवगन, रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह को देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी और अजय देवगन हाथ जोड़ पूजा करते नजर आ रहे हैं। वैसे तो सभी को पता है कि सिंघम अजय देवगन के बिना अधूरी सी लगती है। ऐसे में फैंस इन तस्वीरों को देखकर एक्साइटेड हो गई है कि उन्हें सिंघम अगेन कब देखने को मिलेगी।
Singham Again
अजय देवगन की तस्वीर की शेयर
वहीं अजय देवगन ने भी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘हमने 12 साल पहले भारतीय सिनेमा को इसका सबसे बड़ा सिनेमाई कॉप यूनिवर्स दिया था, इतने सालों में हमें लोगों से जो प्यार मिला है, उसे सिंघम का परिवार और भी ज्यादा मजबूत और बड़ा हो गया है, अब एक बार फिर से हम सिंघम अगेन के साथ अपनी फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में अर्जुन कपूर विलेन की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं’
रोहित शेट्टी ने भी शेयर कि तस्वीर
डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन की शुरुआत पूजा के साथ सेट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, ”सिंघम’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘सिम्बा’, ‘सूर्यवंशी’ 12 साल पहले, जब हमने सिंघम बनाई थी, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि यह एक कॉप यूनिवर्स में बदल जाएगी। आज, हम सिंघम अगेन का फिल्मांकन शुरू कर रहे हैं’
ये भी पढ़े:
- दीपिका ने किया शाहरुख को किया तो पति रणवीर सिंह ने किया ऐसा रिएक्ट, देखकर हो जाएंगे हैरान
- विपक्षी गठबंधन INDIA में दरार, कांग्रेस नेताओं के बीच हुई आपसी मतभेद, जाने क्यों?