इंडिया न्यूज:(Disha And Shraddha) नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट के दौरान कई सितारों ने शिरकत की इसमें सभी सितारे अपनी भारतीय सभ्यता को दिखाते हुए नजर आए, तो कई वेस्टर्न लुक में इंडियन टच को दिखाते हुए नजर आए, फंक्शन के दौरान कई ऐसे सितारें भी थे जिनको लोगों द्वारा ट्रोल होना पड़ा। जिसमें वरुण धवन का नाम शामिल था लेकिन आज सुबह होते होते इस मामले को सफाई मिल गई थी और अब इवेंट द्वारा जारी की तस्वीर में से दिशा पटाने को काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ श्रद्धा की तारीफों के पुल बंध गए हैं।

श्रद्धा और दिशा का लुक

इवेंट के दौरान श्रद्धा ने गोल्ड वाइट टच में एक गाउन पहना था। जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थी। उनकी क्लासिक अंदाज को देखकर फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ दिशा ने सिल्वर वाइट कलर की साड़ी पहनी थी। जिसमें उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना हुआ था। जिस तरह से दिशा ने साड़ी को पहना था उसे देख दर्शक बिल्कुल खुश नहीं थे। दर्शकों का कहना था कि वह एक भारतीय कल्चरल इवेंट में आई है। तो उन्हें अपने भारत की सभ्यता को दिखाना चाहिए ना कि भारत की सभ्यता को तार-तार करना।

दिशा के लिए लोगों का रिव्यू

PreviewPreview

दिशा की तस्वीर पर लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई है। दिशा को लेकर लोगों ने कहा है कि जब विदेश से आए कलाकार भारतीय सभ्यता के हिसाब से कपड़े पहन कर खूबसूरत लग सकते हैं। तो वह भारतीय सभ्यता के हिसाब से कपड़े पहन के खूबसूरत क्यों नहीं लग सकती। इस पर कई यूजर्स के कमेंट आए जिसमें से एक यूजर ने लिखा “यहां तक कि विदेश की गिगी हदीद और ज़ेंडया भी भारतीय कपड़ों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी आप भारतीय साड़ी पहन के इतना बदन दिखाकर क्या साबित करना चाहती हैं” एक और यूजर ने कमेंट किया “मैं नफरत को सपोर्ट नहीं करता लेकिन सीरियसली यह कैसे कपड़े हैं” वही एक और यूजर का कमेंट आया “यहां तक कि अमेरिकी लोग भी भारतीय सभ्यता के हिसाब से कपड़े पहन रहें है और इन्हें देखिए” इसी तरह की नेगेटिव कमेंट से सेक्शन भरा हुआ था।

श्रद्धा के लुक पर लोगों का रिएक्शन

श्रद्धा के लुक पर भी कई कॉमेंट्स आएंगी पर नेगेटिव कॉमेंट की बजाय उनके कॉमेंट में हरियाली नजर आए। जिसमें एक यूजर ने लिखा “श्रद्धा हमेशा ही सुंदर लगती हैं अपने क्लासिक अंदाज में भी वह किसी से भी आगे” एक और युद्ध ने कमेंट किया “सबसे अच्छे कपड़े पहनने के सेलिब्रिटी का खिताब श्रद्धा को जाता है इसमें कोई भी डाउट नहीं हैं” वही एक और यूजर का कमेंट आया “श्रद्धा हमेशा अपनी सिंपलीसिटी से सबका दिल जीत लेती है”

 

ये भी पढे़: अंबानी परिवार ने मेहमानों को चांदी की थाली में परोसे शाही व्यंजन, महीप कपूर ने शेयर की फोटो