India News (इंडिया न्यूज़), Shraddha Kapoor-Lamborghini, दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और शक्ति कपूर की बेटी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपनी एक्टिंग के दम पर और अपनी हंसमुख के अंदाज के दम पर इंडस्ट्री पर अलग पहचान हासिल की है। एक्ट्रेस कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी है। वही उनके लाखों करोड़ों फैंस भी है, ऐसे में अब एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली गई, जिसको देखने के बाद सनसनी फैल गई।

दशहरे के मौके पर एक्ट्रेस में खरीदी नई कार

बता दे की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने एक ब्रांड न्यू लैंबॉर्गिनी कार खरीदी है। इसके साथ ही अभिनेत्री कार की काफी शौकीन है। इसके लिए वह अपने कार कलेक्शन में नई-नई कार को जोड़ती ही रहती है। ऐसे में कार के शोरूम ऑटोमोबिली अर्देंट इंडिया (Automobili Ardent India) ने लिख, ‘कोई अजीब तरीका नहीं, श्रद्धा कपूर ने अभी एक ह्यूराकन टेक्निका खरीदी है! भले ही वे बॉलीवुड की सबसे बड़े कलाकार नहीं रहीं लेकिन श्रद्धा कपूर उन कलाकारों में से एक हैं जो सबसे अलग दिखती हैं और अब उसे इस रोसो एंटेरोस लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका को पिक अप करते देखना उन्हें इंफिनिटली कूल कर देगा’

यह है लैंबॉर्गिनी की कीमत

वही बता दे की शोरूम ने जो तस्वीर श्रद्धा कपूर की शेयर करी उसमें वह वाइट कलर के प्रिंटेड सूट में नजर आ रहे हैं। माथे पर बिंदी लगाए उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और काफी कम मेकअप करें हुआ है। इसके साथ ही वह अपनी ब्रांड न्यू लैंबॉर्गिनी कार के साथ पोज देती हुई नजर आ रही है। आखिर में बता दे की कार की कीमत 4.04 करोड रुपए की है। वहीं मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि इससे पहले श्रद्धा BMW 7 सीरीज खरीद चुकी है। जिसकी कीमत 2.46 करोड रुपए थी। इससे पहले एक्ट्रेस ने Mercedes Benz GLE खरीदी थी, जिसकी कीमत 1.01 करोड रुपए थी।

क्या है श्रद्धा का वर्कफ्रंट

श्रद्धा के काम के बारे में बताया तो एक्ट्रेस को आखिरी बार तू झूठी में मकान में देखा गया था। जिसमें वह रणबीर कपूर के अपोजिट काम कर रही थी। वहीं अब एक्ट्रेस अपनी हॉरर ड्रामा फिल्म स्त्री 2 में नजर आने वाली है। जिसमें वह राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़े: