इंडिया न्यूज़: (Shraddha Kapoor) बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Sharddha Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkar) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) नज़र आ रहें हैं। दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। फिल्म के रिलीज़ के पहले ही दिन 15.73 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद फिल्म साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। श्रद्धा कपूर ने एक किस्सा हाल ही में शेयर किया, जिसको उन्होंने अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से जोड़कर सुनाया है। उन्होंने बताया कि कैसे एग्जाम्स में नकल करने के लिए वो नकल छुपाकर लेकर गईं थीं, लेकिन उनकी टीचर ने उन्हें रंगहाथ पकड़ लिया था।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में बिजी चल रहीं हैं। श्रद्धा कपूर ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने स्कूल के दिनों को याद किया और उस वाक्या याद किया। ये वाक्या तब का है, जब वो स्कूल जाया करती थीं और एग्जाम्स में चीटिंग करते वक्त रंगेहाथ टीचर ने पकड़ लिया था।
श्रद्धा ने कहा, “हमारे जीवन में कभी न कभी सभी ने परीक्षाओं में नकल की है। मैं अपने आप में बहुत निराश थी। मैंने अपने उत्तर अपने पिनॉफोर के नीचे लिखे थे और मैंने सोचा था कि क्या शानदार आइडिया है, मतलब कोई मुझे पकड़ नहीं पाएगा।”
श्रद्धा ने आगे कहा, “मैं बस उत्तर देख रही थी और मेरे शिक्षक मेरे ठीक बगल में खड़े थे। मैं ऐसी थी, कि मुझे पता है इस बार मुझे बेहतरीन मार्क्स मिलेंगे। मेरे शिक्षक चिल्लाए, ‘श्रद्धा!’, और लास्ट में मैं पकड़ी गई। तो स्पष्ट रूप से, मैं एक भयानक झूठी हूं।”
इस फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बारे में बात करें तो होली के मौके पर 8 मार्च को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करते नज़र आ रहें हैं। उनके अलावा डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और आयशा रजा मिश्रा भी अहम किरदारों में हैं। साथ ही फिल्म में स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाते दिखाई दिए। बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में इस फिल्म ने 36.59 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का हर बच्चा अब गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…