India News ( इंडिया न्यूज़ ) Shreyas Talpade Heart Attack: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया है। बता दें मुंबई में शूटिंग खत्म करने के तुरंत बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गए। तुरंत एक्टर को अस्पताल ले जाया गया। अब श्रेयस का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 47 साल के एक्टर के मैनेजर के मुताबिक, उनका बीपी अचानक काफी बढ़ गया था। फिर उन्हें एंजियोप्लास्टी के लिए अस्पताल लेकर गए हैं।
एक्टर की हुई एंजियोप्लास्टी
श्रेयस तलपड़े इन दिनों अक्षय कुमार के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग कर रहे हैं। गुरुवार को भी वह शूटिंग कर रहे थे और पूरी तरह से स्वस्थ थे। वहीं शूटिंग खत्म करने के बाद एक्टर घर लौटे और फिर उन्होंने असहज होने की शिकायत की। तब उनकी पत्नी उन्हें अस्पताल ले जाने लगी तो वह रास्त में ही बेहोश हो गए। तभी श्रेयस को भर्ती कराया गया है। फिलहाल अंधेरी पश्चिम में शहर के बेलेव्यू अस्पताल में एक्टर की एंजियोप्लास्टी की गई है।
श्रेयस तलपड़े ने पूरे दिन सेट पर अच्छे से की शूटिंग
श्रेयस तलपड़े सेट पर काफी अच्छे से काम किया था। उन्होंने खूब हंसी मजाक भी किया और थोड़े बहुत एक्शन वाले सीन भी किए थे। एक्टर की फिल्म की शूटिंग काफी अच्छी चाल रही थी।
ये भी पढ़ें –