India News (इंडिया न्यूज़), Shweta Bachchan Necklace Gift to Ranveer Singh Video: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की 28 जुलाई को फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को पहले दिन दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। वहीं, दोनों सितारों के प्रदर्शन को भी दर्शकों ने सराहा। फिल्म में रणवीर और आलिया की अदाकारी इंडस्ट्री के कुछ सितारों और हस्तियों को बहुत ज्यादा पसंद आई। जी हां, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) को फिल्म में रणवीर सिंह की अदाकारी खूब पसंद आई। उन्होंने खुश होकर रणवीर को खास चीज तोहफे में दी है।
श्वेता बच्चन ने रणवीर सिंह को दिया ये खास गिफ्ट
आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की स्क्रीनिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्वेता बच्चन और रणवीर सिंह का मस्ती भरा और भावुक एक पल कैद हुआ है। श्वेता और रणवीर को गले में पेंडेंट से सजे नेकलेस को पहनाती हुई नजर आ रही हैं। इस तोहफे को पाकर रणवीर सिंह खुश हो जाते हैं और श्वेता को गले लगाकर धन्यवाद देते हैं। यह वायरल वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
वायरल हुए वीडियो पर लोगों ने दिए ये रिएक्शन
वायरल वीडियो को देख फैंस भी श्वेता बच्चन और रणवीर सिंह की तारीफ कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत अच्छा है।’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘रणवीर कितने पॉजिटिव वाइब वाले इंसान हैं।’ वहीं एक यूजर ने ये भी लिखा, ‘श्वेता बच्चन का मन बहुत कोमल है।’
7 सालों बाद करण जौहर ने की वापसी
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, अभिनेत्री जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य किरदार में नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है, जो इस फिल्म के जरिए 7 साल बाद निर्देशक की कुर्सी पर बैठे हैं।
Read Also: सोनू निगम के नाम पर हुई धोखाधड़ी, फैंस से सावधान और जागरूक रहने की अपील (indianews.in)