India News (इंडिया न्यूज़), Miss Diva 2023, दिल्ली: हर साल लिवा मिस दिवा (Liva Miss Diva) ग्लोबल मंच पर मिस यूनिवर्स (Miss Universe) और मिस सुपरनैशनल (Miss Supranational) जैसे फैशन और ब्यूटी कॉन्टेस्ट के भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आयोजित किया जाता है। वैसे ही इस साल भी फैशन शो को बीती रात मुंबई में आयोजन किया गया। जिसमें कई कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था।
लिवा मिस दिवा 2023 में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही इवेंट में कई राउंड्स का आयोजिन भी किया गया। जिसके बाद लिवा मिस दिवा 2023 में विजेताओं की घोषणा भी की गई। बता दें की इस साल श्वेता शारदा (Shweta Sharda) ने मिस दिवा यूनिवर्स 2023 का खिताब अपने नाम किया है। जिसके बाद अब श्वेता शारदा मिस यूनिवर्स 2023 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व पूरी दुनिया के सामने करेंगी।
इसके साथ ही सोनल कुकरेजा मिस सुपरनैशनल 2023 के लिए देश को रिप्रेंट करने वाली है।
वहीं तृषा शेट्टी लिवा मिस दिवा 2023 की रनर अप के तौर पर चुनी गई।
इसके साथ ही बता दें कि अरुणा बेनीवाल, डेजज खौंड, निकिता अरोड़ा, श्वेता शारदा, सोनल कुकरेजा, तृषा शेट्टी और ज़ुचोबेनी तुंगो ने लिवा मिस दिवा 2023 के टॉप 7 फाइनलिस्ट की लिस्ट में जगह बनाई थी। वहीं अब इवेंट की सभी तस्वीरें और वीडियोर्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इसके साथ ही बता दें कि फैशन शो लिवा मिस दिवा 2023 में अन्य विजेताओं की घोषणा भी की गई। जीतने वालों की लिस्ट में लिवा मिस पॉपुलर चॉइस ज़ुकोबेनी टुंगो, डैजलर इटर्ना मिस ग्लैमरस लुक अरुशी सिंह, टाइम्स मिस फोटोजेनिक निकिता अरोड़ा, टाइम्स मिस टैलेंटेड श्वेता शारदा और ज़ुकोबेनी टुंगो, टाइम्स मिस बॉडी ब्यूटीफुल श्वेता शारदा के नाम शामिल है। वहीं, टाइम्स मिस रैम्पवॉक डेजी खौंड और बेनेट यूनिवर्सिटी मिस सुडोकू अरुशी सिंह रही। वहीं बता दें कि सेलेब्स में इवेंट के दौरान संगीता बिजलानी, हरनाज संधू, प्रतीक गांधी सहित अन्य सितारें मौजूद रहें थे।
इस साल लिवा मिस दिवा 2023 जूरी में अभिषेक शर्मा-फैशन डिजाइनर, निकिता महिसालकर-फैशन डिजाइनर, जतिन कंपानी-फोटोग्राफर, हरनाज कौर संधू-मिस यूनिवर्स 2021, श्रीनिधि शेट्टी-एक्ट्रेस और मिस सुपरनैशनल 2016, प्रतीक गांधी-एक्टर, संगीता बिजलानी-एक्ट्रेस शामिल थे।
ये भी पढ़े: बच्चों को गोद लेने के खिलाफ थी मां, पिता ने किया स्पॉट, मिस यूनिवर्स ने शेयर किया पुराना किस्सा
Virat Kohli Anushka Sharma in Melbourne: क्रिसमस के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर…
Bollywood Actress Painful Affairs: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस में से एक, मधुबाला…
Energy Booster Powder: अगर आपको सुबह समय पर उठने के बाद भी नींद आती है…
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Fire News: राजस्थान के अजमेर बांदनवाड़ा के निकट नेशनल हाईवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी को लेकर…
लोगों को खालिस्तान के नाम पर भड़काने की वजह से पन्नू को भारत सरकार ने…