मनोरंजन

Miss Diva 2023: श्वेता शारदा ने जीता मिस दिवा यूनिवर्स 2023 का खिताब, मिस यूनिवर्स 2023 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

India News (इंडिया न्यूज़), Miss Diva 2023दिल्लीहर साल लिवा मिस दिवा (Liva Miss Diva) ग्लोबल मंच पर मिस यूनिवर्स (Miss Universe) और मिस सुपरनैशनल (Miss Supranational) जैसे फैशन और ब्यूटी कॉन्टेस्ट के भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आयोजित किया जाता है। वैसे ही इस साल भी फैशन शो को बीती रात मुंबई में आयोजन किया गया। जिसमें कई कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था।

विजेता की घोषणा

लिवा मिस दिवा 2023 में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही इवेंट में कई राउंड्स का आयोजिन भी किया गया। जिसके बाद लिवा मिस दिवा 2023 में विजेताओं की घोषणा भी की गई। बता दें की इस साल श्वेता शारदा (Shweta Sharda) ने मिस दिवा यूनिवर्स 2023 का खिताब अपने नाम किया है। जिसके बाद अब श्वेता शारदा मिस यूनिवर्स 2023 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व पूरी दुनिया के सामने करेंगी।

Shweta Sharda

इसके साथ ही सोनल कुकरेजा मिस सुपरनैशनल 2023 के लिए देश को रिप्रेंट करने वाली है।

Sonal Kukreja

वहीं तृषा शेट्टी लिवा मिस दिवा 2023 की रनर अप के तौर पर चुनी गई।

Trisha Shetty

इसके साथ ही बता दें कि अरुणा बेनीवाल, डेजज खौंड, निकिता अरोड़ा, श्वेता शारदा, सोनल कुकरेजा, तृषा शेट्टी और ज़ुचोबेनी तुंगो ने लिवा मिस दिवा 2023 के टॉप 7 फाइनलिस्ट की लिस्ट में जगह बनाई थी। वहीं अब इवेंट की सभी तस्वीरें और वीडियोर्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यह कंटेस्टेंट भी रहे शामिल

इसके साथ ही बता दें कि फैशन शो लिवा मिस दिवा 2023 में अन्य विजेताओं की घोषणा भी की गई। जीतने वालों की लिस्ट में लिवा मिस पॉपुलर चॉइस ज़ुकोबेनी टुंगो, डैजलर इटर्ना मिस ग्लैमरस लुक अरुशी सिंह, टाइम्स मिस फोटोजेनिक निकिता अरोड़ा, टाइम्स मिस टैलेंटेड श्वेता शारदा और ज़ुकोबेनी टुंगो, टाइम्स मिस बॉडी ब्यूटीफुल श्वेता शारदा के नाम शामिल है। वहीं, टाइम्स मिस रैम्पवॉक डेजी खौंड और बेनेट यूनिवर्सिटी मिस सुडोकू अरुशी सिंह रही। वहीं बता दें कि सेलेब्स में इवेंट के दौरान संगीता बिजलानी, हरनाज संधू, प्रतीक गांधी सहित अन्य सितारें मौजूद रहें थे।

कौन-कौन था जूरी में शामिल

इस साल लिवा मिस दिवा 2023 जूरी में अभिषेक शर्मा-फैशन डिजाइनर, निकिता महिसालकर-फैशन डिजाइनर, जतिन कंपानी-फोटोग्राफर, हरनाज कौर संधू-मिस यूनिवर्स 2021, श्रीनिधि शेट्टी-एक्ट्रेस और मिस सुपरनैशनल 2016, प्रतीक गांधी-एक्टर, संगीता बिजलानी-एक्ट्रेस शामिल थे।

 

ये भी पढ़े: बच्चों को गोद लेने के खिलाफ थी मां, पिता ने किया स्पॉट, मिस यूनिवर्स ने शेयर किया पुराना किस्सा

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

मेलबर्न की सड़कों पर बिंदास घूमता नजर आया ये हसीन जोड़ा, वीडियो देख लोगों की फटीं रह गईं आंखें

Virat Kohli Anushka Sharma in Melbourne: क्रिसमस के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर…

1 minute ago

Ajmer Fire News: हाईवे पर बिस्किट से भरा ट्रक जलकर खाक, लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Fire News: राजस्थान के अजमेर बांदनवाड़ा के निकट नेशनल हाईवे…

15 minutes ago

Bihar Politics: CM नीतीश कुमार की चुप्पी पर राजद नेता भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान! फिर हो सकता है ‘खेला’

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी को लेकर…

22 minutes ago