India News (इंडिया न्यूज), Shyam Benegal Last Rites: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल का सोमवार को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र 90 वर्ष थी और वह लंबे समय से किडनी की एक बीमारी से जूझ रहे थे। आज शाम उनका अंतिम संस्कार हुआ था, श्याम बेनेगल की अंतिम यात्रा में उनके परिवार के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हुए, जिन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रसिद्ध गीतकार गुलजार दोस्त श्याम को विदाई देने पहुंचे

इस अवसर पर प्रसिद्ध गीतकार गुलजार अपने दोस्त श्याम को विदाई देने पहुंचे। गुलजार की आंखों में आंसू थे, और वह श्याम के परिवार के सदस्यों से हाथ जोड़ते हुए नजर आए। वहीं, अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह भी नम आंखों के साथ अंतिम संस्कार में मौजूद थीं। दुख की इस घड़ी में अभिनेता बोमन ईरानी श्याम बेनेगल के परिवार के सदस्यों का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए। खासकर, बोमन ने श्याम की माता जी को संभाला, जो इस कठिन समय में टूट चुकी थीं।

बिना संबंध बनाए होगी महिला प्रेग्नेंट…क्या है ये वर्जिन प्रेग्नेंसी? जानें कैसे संबंध बनाए बिना ही ठहर जाएगा गर्भ!

नसीरुद्दीन शाह की भर आईं आंखें

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी श्याम की अंतिम यात्रा में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने दोस्त के शव को बेबस नजरों के साथ देखा। यह दृश्य नसीरुद्दीन के लिए बेहद भावुक था और बोमन ईरानी ने उन्हें सांत्वना दी। श्याम बेनेगल की मौत ने बॉलीवुड को गहरा सदमा दिया है। उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा, और उनकी फिल्मों का प्रभाव सिनेमा जगत में हमेशा रहेगा।

शाहरुख खान को मुंह पर बेइज्जत कर चुका है ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, भारत की 2 हसीनाओं के जुड़ा था नाम, अब खा रहा है जेल की हवा