India News (इंडिया न्यूज़), Siddhant Chaturvedi on Relationship: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने रहते हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी हिंदी सिनेमा के टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं। बता दें कि कुछ समय पहले से सिद्धांत का नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के साथ जुड़ रहा है। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट भी किया गया। अब सिद्धांत ने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलकर बात की है।
अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में सिद्धांत ने कही ये बात
आपको बता दें कि एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल या डेटिंग लाइफ के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि वो अपनी पर्सनल या डेटिंग लाइफ को सीक्रेट रखना पसंद करते हैं। एक्टर ने कहा कि वो पैपराजी के साथ कन्फर्टेबल हैं, लेकिन जब बात डेटिंग लाइफ की आती है तो वह इसे दुनिया से बचाकर रखना पसंद करते हैं। सिद्धांत ने कहा, रिलेशनशिप और डेटिंग लाइफ को मैं अवॉइड करने की कोशिश करता हूं, क्योंकि यह दुनिया के देखने की चीज नहीं है। मेरी मां कहती हैं, ‘जिसको आप बहुत प्यार करते हो, छुपाके रखना चाहिए। नजर लग जाती है।’
क्या करती हैं नव्या नवेली नंदा?
नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम काफी समय से जुड़ रहा है, लेकिन अभी तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है। कई बार दोनों को साथ में डिनर डेट या फिर वेकेशन मनाते हुए देखा जाता है। हालांकि, अपनी डेटिंग लाइफ पर दोनों चुप्पी साधे रहते हैं। नव्या फिल्मी दुनिया से दूर बिजनेस में अपना करियर बना रही हैं। वह आरा हेल्थ की सीईओ हैं।
सिद्धांत चतुर्वेदी का वर्कफ्रंट
सिद्धांत चतुर्वेदी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म खो गए हम कहां (Kho Gaye Hum Kahan) में नजर आए थे, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इस फिल्म में वो अनन्या पांडे और आदर्श गौरव के साथ नजर आए। इससे पहले सिद्धांत गहराइयां, बंटी और बबली 2, गली बॉय और फोन भूत में नजर आ चुके हैं।
Read Also:
- Thalapathy Vijay: तूतीकोरिन में बाढ़ प्रभावितों की मदद करने पहुंचे थलपति विजय, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट । Thalapathy Vijay: Thalapathy Vijay, who arrived to help the flood-affected people in Tuticorin, was spotted at the airport (indianews.in)
- Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: शादी से पहले कोर्ट मैरिज करेंगे आयरा और नुपूर, इस दिन से होंगे प्री वेडिंग फंक्शन । Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: Ira and Nupur will have a court marriage before marriage, pre-wedding functions will be held from this day (indianews.in)
- Nagarjuna ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से की मुलाकात, उनके आवास पर पत्नी संग पहुंचे एक्टर । Nagarjuna meets Telangana CM Revanth Reddy, arrives at his residence with wife (indianews.in)