India News (इंडिया न्यूज़), Sidharth Malhotra OTT Debut, दिल्ली: हाल ही में दुल्हा बने सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्दी अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। बता दें कि वह रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगे जो अमेज़न प्राइम वीडियोस पर देखी जा सकती हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा कर रहे हैं ओटीटी में डेब्यू

रोहित शेट्टी अपने को कॉप ड्रामा को जल्द ही डिजिटल वर्ल्ड में भी लाने वाले हैं। इसके लिए वह वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स लेकर आ रहे हैं। जिसके अंदर 8 एपिसोड होने वाले हैं। इस वेब सीरीज के अंदर सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबरॉय को भी अहम भूमिका में देखा जाएगा। वही बता दे कि यह ड्रामा पूरी तरीके से पुलिस वालों की जिंदगी और उनकी कठिनाइयों पर होगा साथ ही इसके अंदर रोहित शेट्टी की फिल्मों का तड़का भी नजर आएगा।

Vivek – Shilpa PC- Social Media

क्या है इंडियन पुलिस फोर्स की रिलीज डेट

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द अपना ओटीटी डब्यू करने वाले हैं। वहीं यह वेब सीरीज दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी जो अमेजॉन प्राइम वीडियोस पर देखी जा सकती है। इसके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कई तस्वीरें भी साझा की है जो सूट के दौरान की हैं।

Sidharth Malhotra PC- Social Media

रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स

जैसा कि सभी को पता है कि रोहित शेट्टी अपनी कॉप ड्रामा को लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। जिसके अंदर सिंघम, सिंघम 2, सिंबा, सूर्यवंशी और अब इंडियन पुलिस फोर्स भी शामिल होने वाली है। ऐसे में रोहित शेट्टी ने अपनी पुलिस फोर्स के रूप में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे किरदारों को चुना है। इसके साथ ही बता दे कि रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा के अंदर सिंघम 3 का नाम भी जल्दी जोड़ने वाला हैं।

 

ये भी पढ़े: यह स्टार कास्ट लगाते हैं एक दूसरे के हमशक्ल, हेयर स्टाइल ने बढ़ाई पहचान करने में दिक्कत