India News (इंडिया न्यूज़), Siddharth Roy Kapur: हाल में चल रहे समय के अंदर बायोपिक फिल्मों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके पीछे दो बड़ी वजह है। जिसमें से पहले फिल्मों को मिलने वाली दशकों से रिस्पॉस और दूसरी की इसकी कहानी जानने की जिज्ञासा लोगों के अंदर बनी रहती है। मेकर इस चीज को समझते हुए तमाम तरह की बातें फिल्मों को लेकर आ रहे हैं। जिसकी कहानी लोग पसंद कर रहे हैं। ऐसे में एक तरफ लोकसभा चुनाव के नतिजे आने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर फिल्म मेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने देश के पहले चुनाव आयोग सुकुमार सेन पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है।
नई बायोपिक के लिए हुई तैयारी
बता दें की इस साल कई बायोपिक फिल्में आ चुकी है। जिसमें “मैं अटल हूं”, “श्रीकांत” जैसी शानदार फिल्में शामिल है। जिसे सिनेमा घर में काफी अच्छा रिस्पॉस मिला इसके साथ ही “चंदू चैंपियन” जिसमें कार्तिक आर्यन ने अभिनय किया है और कंगना रनौत की “इमरजेंसी” भी रिलीज होने वाली है और अब चुनाव आयोग के सुकुमार सिंह की बायोपिक को लेकर भी ऐलान कर दिया गया है।
पिता बनने के बाद पहली बार सामने आए Varun Dhawan, इन सितारों ने दी बधाई – IndiaNews
कौन है सुकुमार सेन?
बता दें की सिद्धार्थ रोहित कपूर चुनाव आयोग की बायोपिक को लाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग सुकुमार सिंह की कहानी बताने के लिए उन्होंने राइटर को भी खरीद लिया है। दरअसल “रॉकेट बॉयज” की जबरदस्त सफलता के बाद सिद्धार्थ एक और कहानी दर्शकों के सामने रहना चाहते हैं, लेकिन ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि सुकुमार सेन है कौन क्या है।
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt ने एक नई शानदार कार का किया स्वागत, इसकी कीमत कर देगी हैरान -IndiaNews
सुकुमार सेन के बारे में बताएं तो वह एक सिविल सर्वेंट है। जिन्होंने मार्च 1950 से दिसंबर 1958 तक भारत के पहले प्रमुख चुनाव आयोग के रूप में काम किया है। उनके देखे रेख के अंदर चुनाव आयोग ने 1951-52 और 1957 में स्वतंत्र भारत की पहली दो आम चुनाव को पूरा किया था। उन्होंने मुख्य चुनाव आयोग के तौर पर भी काम किया है इसके साथ उनके पिता भी सिविल सर्विस में थे।