(इंडिया न्यूज़, Sidharth-Kiara Wedding): बॉलीवुड के सबसे क्यूट लव बर्ड्स कियारा-सिद्धार्थ की शादी के फंक्शन शुरू हो गए है। सोमवार को मेहंदी की रस्म बॉलीवुड हस्तियों, विशेष रूप से करण जौहर, अभिनेत्री जूही चावला, एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की प्रजेंस में रस्मे संपन्न हुई।
कियारा ने किया जमकर डांस
मेहंदी समारोह के दौरान सिद्धार्थ और कियारा दोनों ने डांस फ्लोर पर धूम मचा दी। बता दें, मेहंदी फंक्शन में कियारा की माँ जेनेवीव, मौसी सुमिता और नानी वालेरी समेत दोनों परिवारों की महिलाओं ने भी हाथों में मेहंदी लगवाई। जब समारोह चल रहा था, डीजे गणेश ने मेहमानों को जमकर थिरकाया। सिद्धार्थ और कियारा दोनों के परिवारों ने भी इस अवसर पर खूब डांस किया।