India News (इंडिया न्यूज़), Kiara Advani and Sidharth Malhotra Wedding Photos, मुंबई: बॉलीवुड में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) क्यूट कपल्स में से एक हैं। बता दें कि ये कपल इसी साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधे हैं और अपनी मैरिड लाइफ को खूब एंजॉय कर रहें हैं। कियारा और सिद्धार्थ ने शादी से पहले कभी अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया था। अब कियारा ने खुलासा किया है कि सिद्धार्थ अपनी शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करना चाहते थे, जिसके पिछे उन दोनों की बहस भी हो गई थी।
सिद्धार्थ अपनी शादी के फोटोज नहीं करना चाहते थे पोस्ट
आपको बता दें कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) के प्रमोशन में बिजी हैं। जो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और अच्छा बिजनेस कर रही है। इस दौरान कियारा ने हाल ही में फिल्म कंपैनियन को दिए एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात की। कियारा ने कहा, “सिद्धार्थ शादी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करना चाहते थे। हमने जो वीडियो पोस्ट किया था उस पर काफी बहस हुई थी। सिड एक प्राइवेट रहने वाले इंसान हैं। वो कुछ ज्यादा ही प्राइवेट, उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बिल्कुल भी नहीं पसंद है।”
सिद्धार्थ की बातों से मोटिवेट होती हैं कियारा
कियारा ने आगे बताया कि सिद्धार्थ से चीजों को डिस्कस करने के बाद वो और मोटिवेट हो जाती हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि सिद्धार्थ उन्हें कभी भी पीछे न हटने के लिए मोटिवेट करते हैं। सिद्धार्थ ने उन्हें यकीन दिलाया कि वो और भी बहुत कुछ कर सकती हैं। वो हमेशा कहते हैं- ‘पीछे मत हटो। बस जाओ और वही करो जो तुम करना चाहते हो।’
फरवरी में सूर्यगढ़ होटल में लिए थे सात फेरे
बता दें कि इस कपल ने 7 फरवरी 2023 को एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए। राजस्थान जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में हुए वेडिंग फंक्शन का एक वीडियो भी शेयर किया था।