India News (इंडिया न्यूज़), Sidhu Moosewala, दिल्ली: कल यानी की 29 मई 2023 को पंजाबी सिंगर और आइकन सिद्धू मूसेवाला की पहली डेथ एनिवर्सरी थी। जैसा की खबरों में बताया गया था कि मूसेवाला की पिछले साल लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने उनके होमटाउन में गोली मारकर हत्या कर दी थी और इससे उनके परिवार को ही नही बल्कि उनके फैंस को भी बड़ा झड़का लगा था। वही सिंगर की मंगेतर अमनदीप कौर समेत सभी उनकी पहली पुण्यतिथी पर एक बार फिर गमगीन नजर आए। इन सबके बीच मूसेवाला की मंगेतर ने ऐसी ऐलान कर दिया, जिसने फैंस को फिल्म ‘शेरशाह’ की याद आ गई।

सिद्धू मूसेवाला की अमनदीप कौर से होने वाली थी शादी

जैसा की सभी को पता है की सिद्धू मूसेवाला बेहद टैलेंटेड पंजाबी सिंगर्स में से एक थे और वह अपनी करियर के पीक पर थे। लेकिन कांग्रेस पार्टी में शामिल होने और चुनाव लड़ने के कुछ ही महीनों बाद पंजाब के मनसा जिले में उनकी हत्या कर दी गई थी। वही इस तरह उनके अचानक चले जाने से सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता और फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा था, लेकिन एक और इंसान था जो मूसेवाला की हत्या से बुरी तरह हिल गया था। वह थी सिंगर की मंगेतर अमनदीप कौर। मूसेवाला और अमनदीप कौर ने कुछ महीने पहले सगाई की थी और नवंबर 2022 में दोनो की शादी होने वाली थे। वही बता दें की सिद्धू मूसेवाला और उनकी मंगेतर अमनदीप की मुलाकात कनाडा में हुई थी।

Amandeep Kaur PC- Social Media

शादी की तारीख को बढ़ाया गया था आगे

एक रिपोर्ट के मुताबिक मूसेवाला कनाडाई पीआर प्रोफेशनल अमनदीप कौर को दो साल से डेट कर रहे थे। वही अमनदीप संगारेड्डी के छोटे शहर की रहने वाली हैं। खबरों के मुताबिक कपल ने पिछले साल अप्रैल में शादी करने की प्लानिंग की थी। वही बतै दें की मार्च में चुनाव के बाद, सिद्धू पंजाब विधानसभा में हार गए थे। जिसके बाद उनकी शादी की तारीख नवंबर तक के लिए टाल दी गई थी। मीडिया के मुताबिक अमनदीप कौर अकाली दल के एक प्रमुख सदस्य की बेटी हैं और पहले सिद्धू मूसेवाला की असिस्टेंट के तौर पर भी काम कर चुकी थीं।

कभी ना शादी करने का किया फैसला

खबरों की मानें तो पंजाबी सिंगर की हत्या के बाद अमनदीप कौर को बहुत गेहेरा झटका लगा था और सिद्धू मूसेवाला के साथ अपने प्यार की वजह से उन्होंने कभी शादी ना करने की कसम खाई है। इशके साथ ही यह भी पता चला है की अमनदीप कौर अब मूसेवाला के माता-पिता के साथ ही मन्सा गांव में शिफ्ट हो चुकी हैं।

अमनदीप के फैसले ने दिलाई फिल्म ‘शेरशाह’ की याद

वहीं अमनदीप ने कभी किसी से शादी नहीं करने की कसम खाई है। जिसने बाद हर किसी को फिल्म ‘शेरशाह’ में कैप्टन विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की याद आ गई है। दरअसल कारगिल युद्ध में कैप्टन विक्रम बत्रा के शहीद होने के बाद डिंपल ने उनकी विधवा के रूप में रहने का फैसला किया था और अब उन्होंने भी अपनी लाइफ अपने प्यार और अपनी यादों को समर्पित कर दिया है औऱ कभी भी किसी और से शादी नहीं करने का फैसला किया है। साथ ही वह अभी भी गर्व से कहती है कि वह सिद्धू मूसेवाला से प्यार करती हैं।

 

ये भी पढ़े: राघव- परिणीति की सगाई से सामने आई भावुक तस्वीर, देख सब की आंखें हुई नम