India News ( इंडिया न्यूज़ ) Sidhu Son Wedding Photos : पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu ) के बेटे करण सिद्धू शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी शादी पटियाला में इनायत रंधावा से हुई है। नेता ने अपने सोशल मीडिया पर शादी की दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें आते ही इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। बेटे की शादी के मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी काफी खुश नजर आ रहे है। शादी के बाद सिद्धू परिवार ने पटियाला के नीमराना होटल में रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया।
सिद्धू ने बेटे की शादी की फोटोज इंस्टा पर शेयर की
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे करण की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें गोल्डन शेरवानी के साथ पिंक कलर की पगड़ी में करण सिद्धू बहुत अच्छे लग रहे हैं। वहीं इनायत ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है। इन तस्वीरों में नवजोचत सिंह सिद्धू, उनकी पत्नी नवजोत कौर सिधू और उनकी बेटी राबिया भी काफी अच्छे लग रहे हैं।
इसी साल हुई थी सगाई
करण सिद्धू और इनायत रंधावा ने इसी साल जून में सगाई की थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर कर अपनी बहू का इंट्रोडक्शन दिया था। ये तस्वीरें भी खूब वायरल हुई।
ये भी पढ़ें –