Singer Armaan Malik On Youtuber Armaan: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों, पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ वीडियोज शेयर कर दिल जीत रहे हैं। जल्द ही वह अपने घर में दो नए मेहमानों का स्वागत करने वाले हैं। यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट हैं। मगर आए दिन अपनी दो शादियों को लेकर वह ट्रोल होते रहते हैं। हाल ही में मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने भी यूट्यूबर अरमान को खरी-खोटी सुनाई है।
अरमान मलिक ने सुनाई खरी-खोटी
अरमान मलिक ने ट्वीट कर लिखा, “मीडिया में उन्हें अरमान मलिक कहना बंद करें। उनका असली नाम ‘संदीप है!! भगवान के लिए मेरे नाम का दुरुपयोग करना बंद करें। जागने के बाद मुझे इस तरह के आर्टिकल पढ़ने से नफरत है.. और यह खबर मुझे और भी घृणित बनाती है।”
यूट्यूबर अरमान ने दिया जवाब
जिसके बाद अपने यूट्यूब हैंडल पर यूट्यूबर अरमान मलिक ने उन्हें करारा जवाब दिया है। अरमान ने कहा, “शायद बात से विवाद हो जाए। लेकिन हम अपनी जगह सही है। एक नाम से करोड़ लोग होते हैं। अगर आपको लगता है मैंने आपका नाम से सुन कर अपना नाम रखा है। तो आपको बता देता हूं मैं 5 साल बड़ा हूं आपसे।” घर के मेरे दो नाम संदीप या अरमान।”
फेमस YouTuber हैं अरमान मलिक
बता दें कि फेमस YouTuber अरमान मलिक के काफी फैन हैं। उनकी वीडियोज को बहुत लोग पसंद करते हैं। अरमान ने इस बात को स्पष्ट किया कि सिंगर अरमाल मलिक के नाम का उन्होंने कभी दुरुपयोग नहीं किया। न ही कभी अपने व्लॉग में उनका थंबनेल लगाया है। साथ ही अपनी वीडियोज में भी वह कभी उनके गानों का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
2018 में की थी दूसरी शादी
साल 2011 में अरमान मलिक ने पायल मलिक के साथ शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है। जिसका नाम चिरायु है। 6 साल के वैवाहिक जीवन के बाद साल 2018 में उन्होंने कृतिका मलिक के साथ शादी रचाई। बता दें कि कृतिका मलिक और पायल मलिक बहुत अच्छी दोस्त हैं। इनका परिवार जल्दी बढ़ने वाला है। पायल और कृतिका दोनों प्रेगनेंट हैं।
Also Read: फेस के दाग-धब्बों से हैं परेशान, तो इन ऑयल से पाएं छुटकारा
Also Read: आलिया भट्ट ने ‘नाटू-नाटू’ पर डांस से लगाया जबरदस्त तड़का, आयुष्मान खुराना संग लूटा लोगों का दिल