India News (इंडिया न्यूज़), Armaan Malik on Trolls: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। कमाई के बीच फिल्म की ट्रोलिंग भी हो रही है। हाल ही में, ‘दिल में हो तुम’ सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) भी फिल्म की तारीफ कर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। अब सिंगर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
अरमान मलिक ने रणबीर कपूर को कही थी ये बात
आपको बता दें कि फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर की भूमिका देख अरमान मलिक उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। अरमान ने ट्वीट कर लिखा था, “रणबीर कपूर हमारे जेनरेशन के बेस्ट एक्टर हैं। पीरियड।” इस ट्वीट के बाद लोगों ने अरमान मलिक को जमकर ट्रोल किया। अब सिंगर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
अरमान मलिक ने ट्रोल्स को दिया जवाब
अरमान मलिक ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सिंगर ने ट्वीट कर लिखा, “मुझे इस बात से नफरत है कि किसी को बेस्ट अभिनेता कहने की फीलिंग शेयर करने के बाद मुझे लोग आंक रहे हैं। आप लोगों को वास्तव में शांत होने की जरूरत है। मैंने वह ट्वीट किसी की कला की प्रशंसा में लिखा था। कृपया अपनी नफरत कहीं और ले जाएं। धन्यवाद।”
रणबीर कपूर को भी लोग कर रहे ट्रोल
इसके साथ ही ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर ने वॉयलेंट कैरेक्टर प्ले किया है। फिल्म में जिस तरह वह अपनी वाइफ रश्मिका मंदाना को ट्रीट और चीट करते हैं, लोग इस पर काफी नाराजगी जाहिर कर रहें हैं। फिल्म में तृप्ति डिमरी, बॉबी देओल, अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। वह कबीर सिंह फिल्म को भी डायरेक्ट कर चुके हैं।
Read Also:
- Animal की आलोचना पर Bobby Deol ने किया रिएक्ट, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब (indianews.in)
- Amitabh Bachchan ने बहू Aishwarya Rai को किया अनफॉलो? लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन (indianews.in)
- Randeep Hooda-Lin Laishram Wedding: रणदीप-लिन ने अपनी शादी का वीडियो किया शेयर, पूजा से लेकर शादी तक दिखी पूरी झलक (indianews.in)