इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर आशा भोसले ने अपने दुबई वाले रेस्ट्रॉन्ट के किचन से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खुद खाना बनाती नजर आ रही हैं। यह आशा भोसले का पहला रेस्ट्रॉन्ट है जहां से उन्होंने और भी कई जगहों में अपना कदम आगे बढ़ाया। आशा भोसले ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि उनके इस रेस्ट्रॉन्ट चेन ‘Asha’s Restaurants’ को ओपन हुए 20 साल हो गए हैं। आशा ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें दुबई के WAFI मॉल के अंदर अपने रेस्ट्रॉन्ट के अंदर का खूबसूरत नजारा भी दिखाया है।
रेस्ट्रॉन्ट के किचन से आशा भोसले ने शेयर किया वीडियो
काफी समय से रेस्ट्रॉन्ट बिज़नेस में एक्टिव है आशा भोंसले
आपको बता दें कि आशा भोसले दो दशक पहले ही रेस्ट्रॉन्ट बिजनस की दुनिया में एंट्री मार चुकी हैं। यूके और गल्फ जैसे इंटरनैशनल मार्केट में सफलता के बाद उन्होंने अपने रेस्ट्रॉन्ट का चेन इंडिया में भी खोल रखा है।पहला आउटलेट उन्होंने दुबई में ही खोला था। सबसे पहला आउटलेट उन्होंने दुबई में ही खोला था। दुबई के इस रेस्ट्रॉन्ट को लेकर बातें करते हुए आशा भोंसले के बेटे आनंद भोसल ने कहा था, ‘दुबई अपने कॉस्मोपॉलिटन नेचर की वजह से आइडल लोकेशन था। यह आइडल टेस्टिंग ग्राउंड था आशा रेस्ट्रॉन्ट के भविष्य के लिए।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ‘रक्षा बंधन’ के बॉयकॉट पर अब अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जो फिल्म नहीं देखना चाहते…
ये भी पढ़े : सारा अली खान ने न्यूयॉर्क वेकेशन से शेयर किया वीडियो, मस्ती के मूड में आई नजर
ये भी पढ़े : सोनम कपूर की डिलीवरी डेट से पहले हुई तबियत खराब, फोटो शेयर कर लिखा-कई बार प्रेग्नेंसी खूबसूरत नहीं होती