India News (इंडिया न्यूज़), Jayant Savarkar Dies: मराठी सिनेमा के बड़े कलाकार एक्टर जयंत सावरकर (Jayant Savarkar) का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें कि जयंत अजय देवगन के साथ फिल्म ‘सिंघम’ में भी नजर आ चुके हैं। उनके बेटे ने बताया कि जयंत पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उम्र संबंधी बीमारियों के कारण 24 जुलाई सुबह 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। इस बात की जानकारी जयंत सावरकर के बेटे कौस्तुभ सावरकर ने दी है।

25 जुलाई को किया जाएगा अंतिम संस्कार

बताया गया कि एक्टर जयंत सावरकर के बेटे कौस्तुभ ने एक न्यूज एंजेसी को बताया, “करीब 10-15 दिन पहले उन्हें लो ब्लड प्रेशर के कारण ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल रात यानि 23 जुलाई को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण सुबह करीब 11 बजे उनका निधन हो गया।” उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार, 25 जुलाई को किया जाएगा।

जयंत सावरकर ने मराठी, हिंदी फिल्मों के साथ टीवी में भी किया था काम

जयंत सावरकर ने मराठी और हिंदी फिल्मों के साथ ही रंगमंच और टेलीविजन जैसे क्षेत्रों में करीब छह दशकों तक अभिनय किया। उनकी चर्चित फिल्मों में ‘हरि ओम विट्ठल’, ‘गड़बड़ गोंधल’, ’66 सदाशिव’ और ‘बकाल’, ‘युगपुरुष’, ‘वास्तव’ और ‘सिंघम’ आदि शामिल हैं।

सिंघम में जयंत सावरकर ने अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था।

वहीं, मराठी सीरीज की बात करें तो एक्टर ने वेब सीरीज ‘समांतर’ में एक ज्योतिषी का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पंसद किया जाता है। जयंत सावरकर को आज भी इस किरदार के लिए भी पहचाना जाता है। ये सीरीज साल 2020 में रिलीज हुई थी।

मिला था लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

जयंत सावरकर मराठी सिनेमा के जाने-माने कलाकार थे। एक्टर के सम्मान में महाराष्ट्र सरकर ने उन्हें एक अवॉर्ड से भी नवाजा था. सावरकर को महाराष्ट्र सरकार ने नटवर्य प्रभाकर पणशीकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया था।

 

Read Also: रोशन परिवार पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, ऋतिक ने दिया ‘कृष 4’ को लेकर नया अपडेट (indianews.in)