India News (इंडिया न्यूज), Bhool Bhulaiyaa 3 and Singham Again First Day Box Office Collection: इस बार दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में एक नहीं बल्कि दो फिल्में रिलीज हुई हैं। एक तरफ अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) और दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) एक ही दिन रिलीज हुई हैं। अब दोनों फिल्मों की पहले दिन की कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसके मुताबिक अजय देवगन की सेना ने रूह बाबा, कार्तिक आर्यन और मंजुलिका को पीछे छोड़ दिया है। शुरुआती कलेक्शन की बात करें तो ‘सिंघम अगेन’ आंकड़ों में ‘भूल भुलैया 3’ से आगे नजर आ रहीं है। यहां जान लें दोनों फिल्मों का कलेक्शन।

‘सिंघम अगेन’ का पहले दिन का कलेक्शन

आपको बता दें कि एक्टर अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। सैकनिल्क के अनुसार, सिंघम अगेन ने ओपनिंग डे पर रात 10:45 बजे तक 43.50 करोड़ का कलेक्शन किया। उम्मीद थी कि फिल्म 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी और हुआ भी वही। अजय देवगन के अलावा फिल्म में करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार भी नजर आए। इसके अलावा फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो है।

Shahrukh Khan को लश्कर के आतंकी ने पाकिस्तान शिफ्ट होने का दिया था न्योता, मच गया बवाल, देशद्रोही के लगे आरोप (indianews.in)

‘भूल भुलैया 3’ का पहले दिन का कलेक्शन

वहीं, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ भी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन ही एडवांस बुकिंग में 19.22 करोड़ रुपये कमाए थे। आंकड़ों के मुताबिक, रिलीज के बाद फिल्म ने पहले दिन 35.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। भले ही फिल्म कमाई के मामले में सिंघम से पीछे रही हो, लेकिन यह कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। ‘सिंघम अगेन’ से क्लैश होने के बावजूद फिल्म ने करोड़ों का बिजनेस किया है। बता दें, ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव अहम भूमिका में हैं।