India News (इंडिया न्यूज़), Singham Again Connection With Ramayana: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से है। बता दें कि सोमवार, 30 अक्तूबर को इस फिल्म से एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का पोस्टर रिलीज किया गया। रणवीर का पोस्टर आते ही यूजर्स ने कुछ ऐसा खोज निकाला, जिसके बाद तुलना की जा रही है कि ये फिल्म ‘रामायण’ पर आधारित हो सकती है। फिल्म के किरदारों और कहानी को इससे जोड़ा जा रहा है। फिल्म में रणवीर के अलावा अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ हैं।
इस वजह से ‘रामायण’ का है कनेक्शन
आपको बता दें कि रणवीर सिंह का जो पोस्टर रिलीज किया गया, उसमें उनके पीछे हनुमान की फोटो दिखती है। इसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका किरदार कुछ उसी तरह का होगा। ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की ये चौथी फिल्म है। इससे पहले अजय देवगन की ‘सिंघम’, अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ और रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ आई थी। अब ‘रामायण’ से प्रेरित फिल्म की कहानी को लेकर प्वॉइंट नोटिस किया है।
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
रणवीर सिंह के इस पोस्टर पर एक यूजर ने लिखा, ‘क्या रावण अपनी सेना लेकर स्कॉर्पियो में आएगा? ओम राउत शर्मिंदा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘तब तो अक्षय कुमार जाम्बवंत या सुग्रीम होगे, टाइगर, लक्ष्मण के रोल में होंगे और अर्जुन मेघनाद या कुंभकरण टाइप का रोल करेंगे। जैकी श्रॉफ रावण बनेंगे।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘ये क्या मजाक है।’ अन्य यूजर्स ने ‘आदिपुरुष’ की याद दिलाते हुए इसकी आलोचना की, जो फिल्म रामायण की कहानी पर बनी थी।
दो शेड्यूल हुआ पूरा
बताया गया कि पिछले महीने इसकी शूटिंग शुरू हो गई थी। पहला शेड्यूल मुंबई के यशराज स्टूडियोज में हुआ और उसके बाद दूसरा शेड्यूल हैदराबाद में था। आने वाले महीनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में इसकी शूटिंग होगी। दीपिका और टाइगर इस यूनिवर्स से पहली बार जुड़े हैं। जैकी श्रॉफ का रोल काफी अहम होगा। करीना कपूर सिंघम की पत्नी के रोल में नजर आएंगी। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी।
Read Also:
- Malaika Arora Skydiving: दुबई में स्काइडाइविंग करती नजर आई मलाइका अरोड़ा, बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो किया शेयर (indianews.in)
- 400 मीटर दौड़ में Angad Bedi ने जीता गोल्ड, पिता को याद कर हुए भावुक, नेहा धूपिया ने किया स्वागत (indianews.in)
- Priyanka Chopra ने बॉलीवुड से हॉलीवुड के सफर का किया खुलासा, दिए सफलता के ये तीन मंत्र (indianews.in)