India News (इंडिया न्यूज़), Singham Again Postponed: अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ (Auron Mein Kahan Dum Tha) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। उनके पास निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ बहुप्रतीक्षित कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंघम अगेन भी है। बता दें कि यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है। एएमकेडीटी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय ने सिंघम अगेन (Singham Again) के टलने पर अपनी चुप्पी तोड़ी।
आपको बता दें कि आज यानी 13 जून 2024 को एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कलाकारों और चालक दल के साथ अपनी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट की शोभा बढ़ाई। वहां, उनसे पूछा गया कि क्या सिंघम अगेन अभी भी 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है या इसे स्थगित कर दिया गया है। इसके जवाब में अजय ने कहा, “नहीं, हमें यकीन नहीं है। क्योंकि उसका जो अभी तक काम चल रहा है, जो अभी तक पूरा खतम नहीं हुआ। थोड़ी बहुत शूटिंग भी बाकी है।”
इसके आगे अजय ने यह भी बताया कि वो किसी भी जल्दी में नहीं थे क्योंकि जल्दबाजी में काम खराब हो जाता है। उन्होंने कहा कि जैसे ही वो तैयार हो जाएंगे, रिलीज की तारीख पर फैसला लिया जाएगा।
सिंघम अगेन रोहित शेट्टी द्वारा बनाई गई लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है और इसे एक भव्य पैमाने की परियोजना कहा जाता है। फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण के अलावा अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी कैमियो करते नजर आएंगे।
अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक फिल्म में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी हैं।
Sambhal Violence: संभल में हुई इस हिंसा में तीन मुस्लिमों की मौत हो गई है।…
India News HP(इंडिया न्यूज़), Congress Splits over EVM Issue : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi University Election Results 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव का फाइनल…
India News (इंडिया न्यूज़),Lokesh Sharma Arrested: राजस्थान फोन टेपिंग प्रकरण में अशोक गहलोत के पूर्व…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Sambhal Violence: विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के…
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत…