India News (इंडिया न्यूज), Singham Again Review: बहुप्रतीक्षित फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) आखिरकार आज यानी 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में आ ही गई। रोहित शेट्टी की इस पुलिस फिल्म ने अपने टीजर और ट्रेलर से काफी चर्चा बटोरी थी और अब एक्शन से भरपूर इस फिल्म को देखने वाले दर्शकों ने एक्स (ट्विटर) पर अपने विचार शेयर किए हैं। यहां देखें कि दर्शक इस बड़ी एक्शन फिल्म के बारे में क्या कह रहे हैं, इससे पहले कि आप इसे देखें।

आपको बता दें कि सिंघम अगेन के ट्विटर रिव्यू अजय देवगन, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ के अभिनय की प्रशंसा से भरे हुए हैं। शेट्टी के निर्देशन, बैकग्राउंड स्कोर, एक्शन सीक्वेंस और क्लाइमेक्स की भी खूब तारीफ की गई है।

सिंघम अगेन देखने से पहले यहां देख लें इसके रिव्यू

एक यूजर ने लिखा, “इतने सारे अच्छे अभिनेताओं के बीच अर्जुन कपूर वाकई कमाल के लग रहे हैं.. मुझे लगता है कि रोहित शेट्टी ने उनका बेहतरीन इस्तेमाल किया है। #अर्जुन कपूर #सिंघम अगेन”।

Bhool Bhulaiyaa 3 Review: इस बार फीकी पड़ गई Kartik Aaryan की फिल्म, लोग बोले- ‘पूरी तरह से शर्मनाक लेकिन मंजुलिका…’

दूसरे यूजर ने लिखा, “#SinghamAgain का पहला भाग देख लिया है….फिल्म की शुरुआत में 20 मिनट का हिस्सा साधारण था लेकिन #ArjunKapoor की एंट्री के साथ फिल्म का पूरा डायनामिक बदल गया है…इसके बाद फिल्म दिलचस्प हो गई है। मज़ा आया #SinghamAgainReview”।

तीसरे यूजर ने लिखा, “अभी #SinghamAgain देखी, और ईमानदारी से कहूँ तो यह सिर्फ़ प्रचार है। खराब अभिनय, बदतर निर्देशन और बिल्कुल भी उत्साह नहीं। #SinghamAgainReview”।

कोई हाथों में दीयों की थाली लिए, तो कोई रंगोली बनाते हुए आया नजर, जानें कैसे मनाई फिल्मी सितारों ने दिवाली

चौथे यूजर ने लिखा, “करीना कपूर खान ने मंच पर अपनी सटीकता से सबको चौंका दिया….#KareenaKapoorKhan #SinghamAgain”।

किसी यूजर ने लिखा, “शक्ति शेट्टी के रूप में दीपिका पादुकोण… लेकिन दीपिका की एंट्री कितनी शर्मनाक थी। मेरा मतलब है कि दीपिका की एंट्री और भी बेहतर हो सकती थी। पूरी तरह से निराश। #DeepikaPadukone #BajiraoSingham #SinghamAgain”

कांग्रेस नेता अर्जुन प्रताप बाजवा को डेट कर रहीं हैं Sara Ali Khan? केदारनाथ यात्रा से तस्वीरें हुईं वायरल

एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और रोहित शेट्टी ने किया है, जिसकी पटकथा यूनुस सजावल, अभिजीत खुमान, क्षितिज पटवर्धन, संदीप साकेत, अनुषा नंदकुमार और रोहित शेट्टी ने तैयार की है।