Smriti Irani Daughter Reception: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बड़ी बेटी शनैल ईरानी ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला के साथ शादी रचाई है। बेटी की शादी हो जाने के बाद ईरानी परिवार ने मुंबई के एक होटल में ग्रैंड रिसेप्शन दिया जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए हैं।

रिसेप्शन में नज़र आए बॉलीवुड के ये सितारे

ऐसे में खबर सामने आई है कि इस रिसेप्शन में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी शामिल हुए हैं। जिसकी तमाम तस्वीरें भी सामने आ गई है। इन तस्वीरों में शाहरुख खान काले रंग का सूट पहनें नज़र आए हैं जो हमेशा की तरह रॉयल लग रहा है। वहीं मौनी रॉय हल्के हरे कलर की सारी पहनी नज़र आई है जिसमें वे बेहद खुबसूरत दिख रहीं हैं।

बता दें मौनी रॉय स्मृति ईरानी की काफी करीबी मानी जाती हैं क्यूंकि उन्होंने स्टार प्लस का हिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में एक साथ काम किया था। इस सीरियल में मौनी रॉय ने स्मृति ईरानी की बेटी का किरदार निभाया था।

इतना ही नहीं इस रिसेप्शन में स्मृति ईरानी की बेस्ट फ्रेंड एकता कपूर भी अपने पिता जितेंद्र के साथ पहुंची थीं। जिसके एक तस्वीर एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

आपको बता दें स्मृति ईरानी की बेटी शनैल की शादी 9 फरवरी को राजस्थान के खिमसर फोर्ट एंड पैलेस में उनके एनआरआई (NRI) मंगेतर अर्जुन भल्ला से हुई थी।

ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला को सताई ऋषभ पंत की चिंता, दुआ मांगने पर हुई ट्रोल