India News (इंडिया न्यूज),Naga chaitanya second wedding: सोभिता धुलिपाला ने अपने सपनों के राजकुमार नागा चैतन्य से शादी कर ली है। परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया। सोभिता ने अपनी शादी के लिए पारंपरिक दक्षिण भारतीय दुल्हन का लुक अपनाया। वह तेलुगु दुल्हनों की तरह साड़ी में नजर आईं और सिर से पैर तक टेंपल गोल्ड ज्वैलरी से सजी थीं।
अपनी शादी में सोभिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सोभिता के लुक की एक और खास बात यह थी कि उनके ब्राइडल लुक और ऐश्वर्या राय बच्चन के ब्राइडल लुक में समानता थी। यह कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या और सोभिता की ब्राइडल साड़ियों की डिजाइनर थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोभिता की शादी की साड़ी ऐश्वर्या की शादी की साड़ी बनाने वाली मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन की थी।
सोभिता ने अपने इस खास दिन के लिए नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन की गई गोल्डन कलर की एंटीक कांजीवरम साड़ी का ऑर्डर दिया था। ऐश्वर्या की साड़ी भी कांजीवरम थी और इस पर जरी का काम था। सोभिता ने जो साड़ी पहनी है उसका नाम पट्टू चीरा है। एक्ट्रेस ने इस साड़ी को ट्रेडिशनल टेंपल ज्वैलरी के साथ पेयर किया था। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बेसिकम, माथापट्टी, बुलाकी (नाक की पिन), थ्री लेयर गोल्ड नेकलेस, गोल्ड की चूड़ियां और बाजूबंद पहना था।
नीता लुल्ला की साड़ियों की कीमत 30 हजार रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये तक है। हालांकि सोभिता की यह कांजीवरम साड़ी कस्टमाइज्ड है। ऐसे में इसकी कीमत में अंतर हो सकता है। बता दें, सोभिता और नागा चैतन्य की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
जब लुक को पूरा करने की बात आई तो वो भी ऐश्वर्या से मिलता जुलता था। साउथ इंडियन दुल्हन बनीं शोभिता ने इस दौरान चोकर सेट पहना था, जिसके साथ उन्होंने रानी हार और मटर माला पहनी थी। इसके अलावा उन्होंने माथा पट्टी, कानों में झुमके, बाजूबंद, हाथों में कंगन के साथ चूड़ियां और हीरे की सगाई की अंगूठी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने बेसिकम और बुलाकी भी पहनी थी।
यौन शोषण मामले में मलयालम अभिनेता सिद्दीकी हुए गिरफ्तार, अब अदालत में किया जाएगा पेश!
India News (इंडिया न्यूज़) UP Waqf Board: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी…
दरअसल, सैन फ्रांसिस्को में अंडरवियर से कार साफ करना गैरकानूनी है। अगर कोई ऐसा करते…
India News (इंडिया न्यूज),MP News:जबलपुर में बन रहे प्रदेश के सबसे बडे फ्लाईओवर में क्रैक…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कठरापाली के पास रेलवे ट्रैक…
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश का शेड्यूल जारी…