India News (इंडिया न्यूज़), Banita Sandhu AP Dhillon, दिल्ली: सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करने के बाद एपी ढिल्लों के साथ रिलेशनशिप के लिए सुर्खियों में बनी हुई एक्ट्रेस बनीता संधू की तस्वीरें वायरल होने के बाद खबरों के साथ फैंस के निशाने पर भी आ गई है। दोनो के रिलेश्नसिप के कंफर्म होने के बाद फैंस का उनके रिश्ते पर रिएक्शन आना शुरु हो गया है।

कपल की तस्वीरें देख फैंस ने किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर आई तस्वीरें दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। एक तस्वीर में बनीता को बैड पर बैठे हुए देखा जा सकता है और उनका सिर एपी ढिल्लों की ओर झुका हुआ है। वहीं एक तस्वीर में एपी बनीता की ड्रेस की जिप को बंद करते नजर आ रहे है। लेकिन इस तस्वीर को उन्होंने इंस्टाग्राम से हटा दिया था। वहीं दर्शकों द्वारा तस्वीरों पर अलग अलग तरह के कमेंड किए जा रहें है।

दर्शकों के आए कमेंड

वहीं अब कपल की इन तस्वीरों पर दर्शकों के भी कमेंड आना शुरु हो गए है। जिसमें एक यूजर ने लिखा, ‘अब यह ज्यादा हो रहा है’ दूसरें यूजर का कमेंड आया, ‘जब आपका ब्रेकअप हो जाएगा, तो क्या आप हर जगह से अपने वीडियोज हटा लेंगे?’ एक और यबजर ने लिखा, ‘यह सब पीआर है’।

इस हफ्ते ही सीरीज के लिए आए थे नजर

वहीं एपी ढिल्लों के इस हफ्ते की शुरुआत में अपनी सीरीज ‘एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड’ के लिए इवेंट में देखा गया था। जिसमें सलमान खान, रणवीर सिंह, जैसे बड़े सितारें शामिल हुए थे। लेकिन इंवेट में सबसे ज्यादा ध्यान उनकी गर्लफ्रेंड बनीता संधू ने खींचा, इंवेट में वह लाल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

 

ये भी पढ़े: सनी देओल की जुहू वाले बंगले की नीलामी पर लगी रोक, 24 घंटे में बैंक ने वापस लिया फैसला