India News (इंडिया न्यूज़), Sohail Khan Birthday: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) आज यानी 20 दिसम्बर को 53वां जन्मदिन मना रहें हैं। सोहेल खान उन स्टार्स में से एक है, जो अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दें कि अभी कुछ महीनों पहले ही सोहेल खान के तलाक की खबरें सामने आई थी, जिसने सबको हैरान कर दिया था। इसी बीच सोहेल खान से जुड़ा एक किस्सा सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह सकता है। सोहेल खान को कुछ लोगों ने उनके ही घर के बाहर पीट दिया था। इसके बाद सलमान खान मदद के लिए आगे आए थे। जाने क्या है पूरा मामला।
आपको बता दें कि सलमान खान के भाई सोहेल खान भले ही फिल्मों में नजर नहीं आते, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इन सब के बीच हम आपको सोहेल खान के बर्थडे पर उनसे जुड़ा एक किस्सा बताने वाले हैं। जब सोहेल खान को कुछ लोगों ने उनके घर के बाहर पीटना शुरू कर दिया था, ये किस्सा उसी से जुड़ा हुआ है। इसका खुलासा खुद एक्टर ने द कपिल शर्मा शो’ में किया था।
उन्होंने बताया था कि जब उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने एक आदमी गालियां दे रहा था, जिसके बाद एक्टर को काफी गुस्सा आ गया था। इस आदमी से निपटने के लिए सोहेल खान उस शख्स के पास पहुंच गए। लेकिन उस शख्स के साथ और भी कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने मिलकर सोहेल खान की पिटाई कर दी।
सोहेल खान की लड़ाई की खबर जैसे ही उनके भाई सलमान खान को लगी वो तेजी से घर के बाहर निकल आए और अपने भाई को बचाने के लिए बीच लड़ाई में कूद गए। इस दौरान सलमान खान पर भी हमला हुआ लेकिन बाद में वो सभी लोग काफी पीटकर वहां से गए थे। इसका खुलासा सलमान खान ने किया था। सलमान खान के बचाव के बाद वहां पुलिस पहुंची थीं, जिसने लड़ाई कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया था।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…