India News (इंडिया न्यूज), Somy Ali allegations: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और सलमान खान के लॉरेंस बिश्नोई के साथ विवादों पर कमेंट करती रहती हैं। अब इसी बीच एक्ट्रेस ने रेडिट पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा और फैन्स द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए। सोमी अली ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बड़ा दावा किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान को लेकर भी कई बातें कही हैं। आइए टाइम्स की इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

सलमान खान पर लगाए आरोप

सोमी अली ने ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान के साथ अपने रिलेशनशिप पर बात करते हुए कई आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि जब हम रिलेशनशिप में थे तो उन्होंने आठ बार ‘वन नाइट स्टैंड’ किया था। यहां तक ​​कि मुझे रोजाना शारीरिक रूप से प्रताड़ित और परेशान किया जाता था। इसके अलावा सोमी अली ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर भी बड़ा खुलासा किया।

Anushka Sharma ने Virat Kohli के बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, बेटे अकाय की पहली तस्वीर की शेयर, आप भी क्यूट्नेस देख नहीं हटा पाएंगे नजर

एक्टर की हुई थी हत्या

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए सोमी अली ने कहा, ‘एक्टर की हत्या हुई थी, यह आत्महत्या नहीं थी। एम्स के डॉक्टर से पूछा जाना चाहिए कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट किसने बदली।’ इसके अलावा सोमी अली ने सलमान खान के लॉरेंस बिश्नोई के साथ चल रहे विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी। एक्ट्रेस ने बिश्नोई समुदाय की तुलना ‘बॉलीवुड के नए दाऊद और छोटा शकील’ से की है। हालांकि इसके बावजूद सोमी कभी नहीं चाहतीं कि सलमान खान की हत्या हो। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरा सलमान से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन मैं हत्या के खिलाफ हूं। हां! मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर सकती लेकिन मैं उसे मारना नहीं चाहती।

वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही हैं Sharda Sinha, PM Modi ने इलाज के लिए दिए सख्त निर्देश, कई नेताओं ने की मुलाकात