India News (इंडिया न्यूज), Paap ki Duniya: धर्मेंद्र अपने जमाने के सुपरस्टार थे। उन्होंने एक्शन फिल्मों से दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। निर्देशक शिबू मित्रा से उनकी काफी अच्छी दोस्ती थी। इसके साथ ही वह फिल्म निर्माता पहलाज निहालनी के भी काफी करीब थे। कहा जाता है कि शिबू मित्रा और पहलाज निहालनी जब भी कोई फिल्म बनाते तो धर्मेंद्र की राय जरूर लेते। एक बार उन्होंने साल 1988 में फिल्म ‘पाप की दुनिया’ के लिए धर्मेंद्र से संपर्क किया, लेकिन जब एक्टर ने फिल्म करने से इनकार कर दिया तो मेकर्स काफी निराश हुए।
साल 1987 में फिल्म ‘आग ही आग’ के हिट होने के बाद निर्देशक शिबू मित्रा ने धर्मेंद्र को लेकर एक और फिल्म बनाने का फैसला किया। उन्होंने मनमोहन देसाई की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘परवरिश’ का रीमेक बनाने का मन बना लिया था। निर्देशक ने अपनी फिल्म का नाम ‘पाप की दुनिया’ रखा। वह इसमें धर्मेंद्र को लेना चाहते थे। मनमोहन देसाई की इस फिल्म में विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और शबाना आजमी मुख्य भूमिका में थे। जबकि निर्देशक शिबू मित्रा ‘पाप की दुनिया’ में धर्मेंद्र को मुख्य अभिनेता के रूप में लेना चाहते थे।
निर्देशक ने धर्मेंद्र को लीड और चंकी पांडे को सेकंड लीड में कास्ट किया था। फिल्म में नीलम कोठारी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म निर्माता पंकज निहलानी ने धर्मेंद्र को फिल्म ‘पाप की दुनिया’ में साइन किया था, लेकिन आखिरी वक्त में एक्टर ने फिल्म करने से मना कर दिया। उन्होंने फिल्म के लिए निर्माता को ऐसा नाम सुझाया कि वह मना नहीं कर सके।
मना करने के बाद धर्मेंद्र ने इस फिल्म के लिए अपने ही बेटे सनी देओल का नाम सुझाया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल ने पहले भी ‘पाप की दुनिया’ में काम करने से मना कर दिया था। उन्हें डर था कि उनकी फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। हालांकि अपने पिता की सलाह और मेकर्स के समझाने के बाद आखिरकार सनी देओल ने फिल्म के लिए हां कह दिया। 1988 में जब फिल्म पाप की दुनिया सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसने तहलका मचा दिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। सनी देओल की आशंकाओं को गलत साबित करते हुए यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
Saif Ali Khan News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने बॉलीवुड अभिनेता…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Board Exam Centre: बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के…
India News (इंडिया न्यूज),Jabalpur News: MP के जबलपुर जिले के विजय नगर थाना अंतर्गत हॉट…
Sara And Ibrahim Met Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर आज सुबह…
Lesser Known Facts About Aghories: अपने भोजन के लिए इंसानी शव के शरीर का यही हिस्सा…
Kevin Pietersen: इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज केविन पीटरसन इस भूमिका को निभाने के लिए…