India News (इंडिया न्यूज़), Sonakshi Sinha new Apartment दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई के बांद्रा एरिया में हाईराइज बिल्डिंग में 26वें फ्लोर पर नया अपार्टमेंट खरीदा है। जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इससे पहले सोनाक्षी ने इसी साल मई महीने में एक लग्जरी अपार्टमेंट भी लिया था। जिसकी जानकारी उन्होनें अपने फोटोज सोशल मीडिया से शेयर की थीं। औऱ कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि घर बनाना आसान नहीं है।

सोनाक्षी सिन्हा का नया अपार्टमेंट

जानकारी के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा के इस ‘सी-फेसिंग’ अपार्टमेंट 4 हजार 200 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। ये अपार्टमेंट – बांद्रा के केसी रोड पर बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर मौजूद है। साथ ही ये अपार्टमेंट 2208.77 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। बता दें की इस अपार्टमेंट को खरिदने के लिए एक्ट्रेस ने 55 लाख रुपये की स्टैंप ड्यूटी की पेमेंट की थी। 36 साल की सोनाक्षी के इस नए अपार्टमेंट में 348.43 स्क्वायर फीट का लॉबी एरिया है। साथ ही सर्वेंट टॉयलेट, एयर हैंडलिंग यूनिट और बाकि कई चिजो के लिए भी इसी में जगह दी गई है। इसके अलावा एडिशनल एरिया में 1,653.67 स्क्वायर फीट का टैरेस भी है।

मई में भी लिया था नया घर

सोनाक्षी ने इसी साल 30 मई को अपने सोशल मीडिया पर नए घर की इनसाइड फोटोज अपने फैंस के लिए शेयर की थीं। जिन तस्विरों में वो अपने नए घर में सामान सेट करती नजर आ रही थीं। उनके इस घर के सामने से बांद्रा-सी लिंक व्यू दिखता है। और साथ की कार पार्किगं के लिए भी स्पेस दिया गया हैं।

एक्ट्रेस के काम के बारे में

सोनाक्षी सिन्हा को ‘डबल एक्सएल’ मूवी में देखा गया था। फिलहाल अभी उनके पास हॉरर-कॉमेडी मूवी ‘Kakuda’ है। और Nikita Roy and The Book of Darkness के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी अभी चल रहा है। बताया जा रहा हैं की वो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी नजर आएंगी। इसके अलावा सोनाक्षी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अकसर सुर्खियों में रहती हैं। वो एक्टर जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। दोनों पार्टी या इवेंट में अक्सर साथ ही नजर आते हैं।

 

ये भी पढ़े –